07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 7 Pro 5G भारत में आज होगा लॉन्च, जानें कब और कहां देखें लाइवस्ट्रीम

IQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में आज 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। आइए जानते हैं कब और कहां देख सकेंगे इस लॉन्च का लाइवस्ट्रीम।

Published By: Manisha

Published: Jul 04, 2023, 09:48 AM IST

iQOO Neo 7 Pro 5G

Story Highlights

  • iQOO Neo 7 Pro 5G भारत में आज 4 जुलाई को होगा लॉन्च
  • फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से होगा लैस
  • इस फोन में 120W FlashCharge फास्ट चार्जिंग स्पीड दी जाएगी

iQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में आज 4 जुलाई दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आइकू के नए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में 120W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन 8 मिनट में 5 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी फोन के लुक से भी पर्दा उठा चुकी है। इसके बैक में लेदर फिनिश दी जाएगी।

iQOO Neo 7 Pro 5G: Watch LIVE launch

जैसे कि हमने बताया iQOO Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में आज 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। इस इवेंट को iQOO India के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा, आप कंपनी के Facebook और Twitter हैंडल पर भी इसका लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं।

iQoo Neo 7 Pro 5G: Confirmed details

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। बता दें, यह एक फ्लैगशिप चिपसेट है, जिसमें ARM Cortex-X2 मिलता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.2 GHz है। इसके अलावा, उसमें तीन Cortex-A710 कोर मिलते हैं, जिनकी क्लॉक स्पीड 2.5 GHz है और चार Cortex-A510 की क्लॉक स्पीड 1.8 GHz है। साथ ही यह प्रोसेसर Adreno 730 GPU से लैस है। इतना ही नहीं गेमिंग के लिए इस फोन में Independent Gaming (IG) चिप भी दी जाएगी, जो कि मोबाइल गेमर्स के लिए गेमिंग एक्सपीरियंस को इम्प्रूव करेगी।

इसके अलावा, इस फोन में 120W FlashCharge फास्ट चार्जिंग स्पीड दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन 8 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। जैसे कि हमने बताया हाल ही में कंपनी ने इस फोन के बैक पैनल से पर्दा उठा दिया है। इस फोन में ऑरेंज लेदर बैक पैनल दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में अन्य कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

iQOO Neo 7 Pro 5G expected specs, features

लीक्स की बात करें, तो आइकू नियो 7 प्रो 5जी फोन में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसके साथ फोन में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। फनो की बैटरी 5000mAh की होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language