comscore

iQOO Neo 11 सीरीज के अहम फीचर्स हुई लीक, इस साल देगी ग्लोबल बाजार में दस्तक

IQOO Neo 11 Series को इस साल लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस लाइनअप से जुड़ी बड़ी लीक सामने आई है। इससे फोन्स के स्पेसिफिकेशन का पता चला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Aug 22, 2025, 01:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Neo 10 स्मार्टफोन को इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था। अब खबर है कि iQOO नई स्मार्टफोन सीरीज iQOO Neo 11 को इस साल दिसंबर में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस अपकमिंग सीरीज के कुछ फीचर्स भी सामने आ गए हैं, लेकिन अभी तक ऑफिशियल लॉन्चिंग या फिर कीमत से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन यानी DCS का दावा है कि iQOO Neo 11 सीरीज से इस वर्ष पर्दा उठने वाला है। इस लाइनअप को सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा। इस सीरीज के तहत iQOO Neo 11 और iQOO Neo 11 Pro को उतारा जा सकता है। news और पढें: iQOO Neo 11 Pro MediaTek प्रोसेसर और 16GB रैम से होगा लैस, लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट

मिल सकते हैं ये फीचर्स

आइक्यू निओ 11 सीरीज में 2के रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिखने को मिल सकता है। इसका फ्रेम मेटल का होगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में क्वालकॉम या मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए फोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिल सकती है। इसके अलावा, किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: iQOO Neo 11 सीरीज से इस साल उठेगा पर्दा, बढ़िया डिस्प्ले के साथ मिलेगी 100W फास्ट चार्जिंग!

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग निओ 11 सीरीज में 7000mAh से ज्यादा की बैटरी दी जाने की संभावना है। इन फोन को 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन्स में सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। वहीं, लाइनअप के डिवाइस में Android 16 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।

iQOO Z10R की डिटेल

स्मार्टफोन ब्रांड आइक्यू ने इस साल जुलाई में iQOO Z10R को भारत में पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 19,499 रुपये से शुरू होती है। इस डिवाइस में एंड्रॉइड 15 पर काम करने वाला OS15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसमें कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलती है। इसका साइज 6.7 इंच है। इसमें MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है।

यह मोबाइल फोन 50MP कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा से लैस है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5700mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, फोन में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी दी गई है।