Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 12, 2025, 11:42 AM (IST)
iQOO ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 को टीज करना शुरू कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी रिपोर्ट्स और लीक्स आए दिन आती रहती है। इनसे संभावित फीचर्स का पता चला है। अब कंपनी ने मोबाइल फोन में मिलने वाले डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी साझा की है। इसके साथ टीजर इमेज भी पोस्ट की है। इसमें हैंडसेट के बैक-पैनल को देखा जा सकता है। और पढें: iQOO 15 Mini के प्रमुख फीचर्स हुए ऑनलाइन लीक, इस साल मारेगा ग्लोबल बाजार में एंट्री
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, आईक्यू के प्रोडक्ट मैनेजर Galant V ने वीबो पर एक पोस्ट कर बताया कि iQOO 15 में Samsung की 2K Everest AMOLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे NB Plus भी कहा जाता है। इसका साइज 6.85 इंच के आसपास होगा। और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डिटेल आई सामने, यहां जानिए कब लेगा बाजार में एंट्री
ग्लांट वी ने बताया कि आईक्यू के अपकमिंग स्मार्टफोन में हाई-ब्राइटनेस, कलर और लाइट को बेहतर तरीके से कम्बाइन किया गया है, जिससे यूजर्स को बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी, जो इस समय मौजूदा फ्लैगशिप फोन में मिल रही है। और पढें: iQOO 15 की ग्लोबल लॉन्चिंग कंफर्म, एडवांस फीचर्स के साथ देगा दस्तक
इस डिवाइस के बैक-पैनल को देखें, तो स्मार्टफोन का लुक आईक्यू 13 से मिलता-जुलता है। इसके अलावा, इमेज में ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिला है।
डिस्प्ले के अलावा आईक्यू 15 में फास्ट वर्किंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 12GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलने की संभावना है। इसमें 8के वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम भी हो सकता है, जिससे डिवाइस जल्दी गर्म नहीं होगा। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 16 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में पैटर्न, पिन, पासवर्ड से लेकर फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर तक मिलेगा।
आईक्यू ने पिछले महीने यानी अगस्त में iQOO Z10 Turbo+ 5G को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 2,299 चीनी युआन यानी करीब 28,000 रुपये है। इस डिवाइस में 8000mAh की जंबो बैटरी मिलती है। यह 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 6.78 इंच का 144Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले है।
फोटो के लिए आईक्यू के इस फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसमें MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।