comscore

iQOO 12 भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा Qualcomm का अपकमिंग चिप Snapdragon 8 Gen 3!

IQOO 12 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। कंपनी अपने इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में ला सकता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 11, 2023, 10:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iQOO 12 स्मार्टफोन में 1TB तक स्टोरेज मिल सकता है।
  • यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर वाला पहला फोन हो सकता है।
  • इस स्मार्टफोन को भारत में नवंबर या दिसंबर के अंत में लॉन्च कर सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO 12 स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। पिछले काफी समय से इसको लेकर खबरें आ रहे हैं। लीक रिपोर्ट्स में फोन के खास स्पेसिफिकेशन का पता चल गया है। यह भारत में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। बता दें कि यह Qualcomm का अपकमिंग चिप है, जिसे अक्टूबर के अंत में लॉन्च किया जाएगा। फीचर्स के साथ-साथ अब स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भी टिप हुई है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 512GB storage Phones: 512GB स्टोरेज वाले धाकड़ फोन, स्टोरेज फुल होने की टेंशन होगी खत्म

iQOO 12 Launch in India

लोकप्रिय Tipster Mukul Sharma के अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर ) अंकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि iQOO 12 को भारत में नवंबर के अंत या दिसंबर के अंत में लॉन्च किया जाएगा। खबरों के अनुसार, Qualcomm अपने नए चिप को 24 से 26 अक्टूबर के बीच पेश कर सकता है। इसके बाद भी इस प्रोसेसर के साथ iQOO 12 भारत में एंट्री ले लेगा। हालांकि, अभी iQOO ने फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। news और पढें: 50MP कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग, 12GB RAM वाले iQOO 12 5G को सस्ते में लाएं घर, मिल रही छूट

स्मार्टफोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो iQOO 12 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इस फोन में 16GB तक RAM के साथ 1TBGB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 256GB, 512GB और 1TB में आ सकता है।

इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन Funtouch OS 13 या Origin OS 4.0 पर रन करेगा। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी दे सकती है, जो कि 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कैसा होगा कैमरा सेटअप?

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 64MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। इस फोन में Vivo V3 चिप मिल सकता है। फोन में 2K E7 AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा।