
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 12, 2023, 06:00 PM (IST)
iQOO 12 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 512GB storage Phones: 512GB स्टोरेज वाले धाकड़ फोन, स्टोरेज फुल होने की टेंशन होगी खत्म
iQOO 12 स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है। वहीं, इसका एक 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट आता है, जिसकी कीमत 57,999 रुपये है। कंपनी ने फोन को दो व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। ऑफर्स की बात करें, तो ICICI और HDFC बैंक कार्ड के जरए 3000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसे 49,999 रुपये और 54,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। और पढें: 50MP कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग, 12GB RAM वाले iQOO 12 5G को सस्ते में लाएं घर, मिल रही छूट
फोन की सेल Amazon India और IQOO India पर 14 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Priority यूजर्स के लिए इसकी सेल 13 दिसंबर से उपलब्ध होगी।
-6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले
-144Hz रिफ्रेश रेट
-Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
-16GB RAM
-512GB तक की स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट
-5000mAh बैटरी
-120W फास्ट चार्जिंग
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो iQOO 12 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1.5K पिक्सल है। डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट और 3000 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। इस फोन में Q1 Super Computing Gaming चिप भी दी गई है। यह फोन Android 14 बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए आइकू 12 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। वहीं, एक 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम मिलता है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।