
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
iQOO 12 5G की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस स्मार्टफोन को आइक्यू 11 (iQOO 11) के सक्सेसर के तौर पर भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इस डिवाइस में Qualcomm का पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 मिलेगा। इसके साथ ही अपकमिंग हैंडसेट में 16GB रैम, 120W फास्ट चार्जिंग, OIS सपोर्ट करने वाला कैमरा और एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस मोबाइल फोन का मुकाबला शाओमी (Xiaomi), सैमसंग (Samsung), ओप्पो (Oppo), रियलमी (Realme) और वनप्लस (Oneplus) जैसी स्मार्टफोन कंपनियों के प्रीमियम फोन से होगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं आइक्यू 12 5जी फोन की लॉन्च डेट और संभावित फीचर व कीमत के बारे में…
आइक्यू के CEO निपुन मार्या ने iQOO 12 5G की लॉन्च डेट अनाउंस की है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि यह डिवाइस 12 दिसंबर को भारत में दस्तक देगा। इसकी सेल ई-कॉमर्स जाइंट Amazon India से की जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
Ending 2023 with a BANG! #iQOO12 is coming on 12.12.23. #DoTheDream #iQOO pic.twitter.com/FV2TPiFhMk
— Nipun Marya (@nipunmarya) November 1, 2023
आइक्यू 12 5जी स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए आइक्यू 12 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का OV50H सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद होगा। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
iQOO 12 5G में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 13 पर काम करेगा।
आइक्यू की ओर से आइक्यू 12 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 60 से 65 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसे कई कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language