30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO 12 की लॉन्च से पहले सस्ता हुआ iQOO 11 5G, जानें नई कीमत

IQOO 12 5G की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने iQOO 11 5G की कीमत में भारी कटौती की है। यह फोन लॉन्च प्राइस से सस्ते में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 27, 2023, 08:47 PM IST | Updated: Nov 28, 2023, 03:52 AM IST

iQOO-11-5G

Story Highlights

  • iQOO 11 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है।
  • iQOO 12 लॉन्च से पहले फोन की कीमत कम हुई है।
  • इसके अलावा iQOO Neo 7 को बंद कर दिया गया है।

iQOO 12 5G को हाल ही में चीनी बाजार में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन को भारत में अगले महीने 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इसके पिछले मॉडल iQOO 11 5G की कीमत में कटौती की है। यही नहीं, इस फोन की लॉन्चिंग के बाद पुराने मॉडल को बंद भी कर दिया जाएगा। चीनी बाजार में कंपनी ने iQOO 12 और iQOO 12 Pro 5G पेश किए हैं। हालांकि, भारत में इसका केवल स्टैंडर्ड मॉडल iQOO 12 ही लॉन्च किया जाएगा। कंपनी भारत में Pro मॉडल लॉन्च नहीं करती है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 समेत कई जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे।

iQOO India ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फोन की कीमत में हुई कटौती की घोषणा की है। इसका 16GB RAM + 256GB वेरिएंट अब 49,999 रुपये में मिलेगा। फोन Amazon पर 51,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा इस फोन की खरीद पर Vivo TWS Air भी फ्री में ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, यह ऑफर 23 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चलाया जा रहा है।

मिलेंगे ये फीचर्स

iQOO के इस फ्लैगशिप फोन में 6.78 इंच का 2K E6 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 16GB तक LPDDR5x RAM का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसमें Samsung ISOCELL GN5 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 13MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।

TRENDING NOW

यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi6, Bluetooth 5.3, USB Type C, NFC जैसे फीचर्स मिलेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language