
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 10, 2023, 12:36 PM (IST)
iQOO 11 5G फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह कंपनी का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा, फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। और पढें: 16GB RAM और 120W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO 11 5G की 3000 रुपये गिरी कीमत, यहां मिल रही तगड़ी डील
कंपनी ने iQOO 11 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है। वहीं, इसका एक 16GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 64,999 रुपये है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत फोन को HDFC और ICICI कार्ड के जरिए खरीदने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इन्हें आप क्रमश: 54,999 रुपये और 59,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फोन की सेल 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से IQOO और Amazon वेबसाइट पर शुरू होगी। और पढें: 16GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले iQOO 11 5G पर छूट, सस्ते में लाएं घर
-6.78-inch 2K E6 AMOLED डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
-50MP कैमरा
-16MP सेल्फी कैमरा
-5,000mAh बैटरी
-120W फास्ट चार्जिंग
आइकू 11 5जी फोन में 6.78-इंच 2K E6 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 3200 x 1440 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले में 1800 nits ब्राइटनेस मिलती है।
इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। यह फोन Android 13 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Samsung GN5 का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 13MP का टेलीफोटो सेंसर और एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।