comscore

iPhone Air 2 की इमेज आई सामने, डिजाइन के साथ कैमरा डिटेल हुई लीक

IPhone Air 2 पिछले कई दिनों से खबरों में बना हुआ है। अब अपकमिंग आईफोन की इमेज लीक हुई है। इसमें फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। साथ ही, कैमरे से जुड़ी जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 07, 2025, 11:44 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple ने इस साल अपना सबसे पतला डिवाइस iPhone Air लॉन्च किया था। हालांकि, इस फोन को ज्यादा पसंद नहीं किया गया। अब अमेरिकन जाइंट iPhone Air के अपग्रेडेड वर्जन पर काम कर रही है। इसे कथित तौर पर iPhone Air 2 कहा जा रहा है। यह कंपनी का दूसरा अपकमिंग स्लिम फोन है, जिसकी इमेज ऑनलाइन लीक हो गई है। इसमें हैंडसेट के डिजाइन और कैमरा को देखा जा सकता है।

iPhone Air 2 Specifications

चीनी टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने अपकमिंग iPhone Air 2 की इमेज साझा की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि फोन मौजूदा अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ आने वाला है। इसमें Horizontal शेप वाला कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें दो लेंस हैं। इसके फ्रंट में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 3डी फेस अनलॉक फीचर से लैस होगा।

लीक ने आगे बताया गया कि इस अपकमिंग आईफोन में सिंगल की बजाय 48MP के दो लेंस दिए जाएंगे। इनमें पहला मेन सेंसर और दूसरा अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। इसके अलावा, टिप्सटर ने फोन से जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं दी है।

पुरानी लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा गया कि अपकमिंग आईफोन एयर 2 में A20 चिप देखने को मिल सकती है, जिससे डिवाइस बहुत स्मूथली काम करेगा। इसमें AI फीचर्स का भी सपोर्ट दिया जाएगा।

कब उठेगा पर्दा ?

एप्पल ने अभी तक आईफोन एयर 2 की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस को अगले साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और आईफोन फोल्ड से भी पर्दा उठाए जाने की संभावना है।

iPhone Air

आईफोन एयर लेटेस्ट iOS 26 पर काम करता है। इस आईफोन में 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2736×1260 पिक्सल है। इस फोन में A19 Pro चिप और ई-सिम दी गई है। फोटोज के लिए फोन के बैक-पैनल में 48MP का कैमरा मिलता है। इसको IP68 की रेटिंग मिली है।

इस आईफोन में एक्शन बटन दिया गया है। इसके साथ डिवाइस में 27 घंटे चलने वाली बैटरी मिलती है। इसे वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिला है। इस फोन की डायमेंशन 156.2×74.7×5.64mm और वजन 165 ग्राम है।