Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 26, 2025, 08:14 PM (IST)
iPhone 18 Series Production To Begin Soon
Apple के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 18 Pro Max को लेकर शुरुआती लीक सामने आने लगे हैं। भले ही कंपनी अपने पहले फोल्डेबल iPhone पर काम कर रही हो, लेकिन Pro सीरीज को Apple नजरअंदाज नहीं कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max दोनों मॉडल 2026 में लॉन्च हो सकते हैं। शुरुआती जानकारियों से पता चलता है कि इस बार Apple कैमरा इनोवेशन, बेहतर बैटरी और नए चिपसेट पर खास ध्यान देने वाला है। डिजाइन में बड़े बदलाव भले न हों, लेकिन कुछ छोटे-छोटे बदलाव यूजर्स को नया अनुभव दे सकते हैं।
डिजाइन की बात करें तो iPhone 18 Pro Max बाहर से काफी हद तक मौजूदा Pro मॉडल जैसा ही दिख सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप रहने की उम्मीद है, जो एक उभरे हुए कैमरा प्लेटफॉर्म पर होगा। हालांकि, MagSafe चार्जिंग एरिया के आसपास थोड़ा सा ट्रांसपेरेंट Ceramic Shield देखने को मिल सकता है, जो इसे अलग लुक दे सकता है। फोन का फ्रंट ज्यादा चर्चा में है। कुछ लीक का दावा है कि Apple Dynamic Island को पूरी तरह हटा सकता है और सेल्फी कैमरे के लिए सिर्फ एक होल-पंच कटआउट दे सकता है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि Dynamic Island रहेगा, लेकिन पहले से छोटा होगा। इसके अलावा फोन थोड़ा मोटा और भारी हो सकता है, जिससे इसमें बड़ी बैटरी फिट की जा सके। वजन 240 ग्राम से ज्यादा होने की भी संभावना है, जो इसे अब तक का सबसे भारी iPhone बना सकता है।
iPhone 18 Pro में 6.3-इंच और Pro Max में 6.9-इंच की बड़ी स्क्रीन मिल सकती है। सबसे बड़ा सवाल अंडर-डिस्प्ले Face ID को लेकर है, Apple कथित तौर पर ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिससे Face ID सेंसर स्क्रीन के नीचे छिपे रहेंगे। अगर ऐसा होता है, तो फ्रंट डिजाइन और ज्यादा साफ-सुथरा दिखेगा। हालांकि कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह टेक्नोलॉजी अभी पूरी तरह तैयार नहीं है और Apple इसे बाद के मॉडल के लिए बचा सकता है। कैमरा सेक्शन में बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार, iPhone 18 Pro Max में मेन कैमरे के लिए वेरिएबल अपर्चर दिया जा सकता है, जिससे यूज़र रोशनी और डेप्थ पर ज्यादा कंट्रोल पा सकेंगे। लो-लाइट फोटोग्राफी भी बेहतर होने की उम्मीद है।
इसमें Apple का नया A20 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो TSMC की 2nm टेक्नोलॉजी पर बनेगा। यह चिप न सिर्फ तेज होगा बल्कि ज्यादा पावर एफिशिएंट भी होगा, जिससे बैटरी लाइफ बेहतर हो सकती है। इसके साथ Apple का नया C2 मॉडेम भी आ सकता है, जो 5G mmWave सपोर्ट देगा और नेटवर्क परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा। हालांकि 2nm चिप की लागत ज्यादा होने की वजह से Apple इसे सिर्फ Pro मॉडल्स तक सीमित रख सकता है।