comscore

Apple Event 2025: iPhone 17 Series की सेल डेट और कीमतें हुई लीक, लॉन्च में बचा है सिर्फ 1 दिन

IPhone 17 सीरीज लॉन्च में अब बस 1 दिन बाकी है। Apple Event 2025 से 1 दिन पहले सीरीज की सेल डेट और भारतीय कीमतें लीक हो गई है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 08, 2025, 06:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Event 2025: “Awe Dropping” इवेंट के दौरान कंपनी अपनी मच-अवेटेड आईफोन 17 सीरीज लेकर आने वाली है। लॉन्च में अब बस 1 दिन और बचा है। हालांकि, लॉन्च से पहले लीक्स रूकने का नाम नहीं ले रही है। लॉन्च से 1 दिन अब आईफोन 17 सीरीज की सेल डेट और कीमतें लीक हो गई है। इस साल कंपनी इस सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल्स ला सकती है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: iPhone Air की MagSafe बैटरी की कैपेसिटी का हुआ खुलासा, क्या होगी कीमत और लगाने के बाद कितना मोटा होगा फोन?

iPhone 17 Series Sale Date Leak

Apple कंपनी इस साल 9 सितंबर को “Awe Dropping” इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस दिन आईफोन के नए मॉडल्स iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश किए जा सकते हैं। लॉन्च से पहले सीरीज की सेल डेट लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग 12 सितंबर 2025 से शुरू हो सकती है। वहीं, सीरीज की सेल 19 सितंबर से शुरू की जा सकती है। news और पढें: iPhone 17 Series की भारत में पहली सेल आज, मिल रहा 6000 रुपये का बंपर Discount

यह पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 सीरीज की तरह ही होगा। कंपनी ने पिछले साल 9 सितंबर 2024 को आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था। वहीं, सीरीज की प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू हुई थी और सेल 19 से। अटकलें लगाई जा रही है कि कंपनी एक बार फिर पिछले साल वाला पैटर्न अपना सकती है। हालांकि, यह सिर्फ अटकलें हैं। news और पढें: iPhone 17 Series की सेल 19 सितंबर से होगी शुरू, ऐसे मिलेगा 6000 का डिस्काउंट, EMI ऑफर भी 1 नंबर

iPhone 17 Series Price leak

पिछली लीक्स में आईफोन 17 सीरीज की कीमतें भी सामने आ चुकी है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 को कंपनी 84,900 रुपये में लेकर आ सकती है। वहीं, iPhone 17 Pro को 1,24,900 रुपये में पेश किया जा सकता है। इस बार सीरीज में सस्ता Air मॉडल भी मिल सकता है, जिसकी कीमत 1,09,900 रुपये हो सकती है। वहीं, iPhone 17 Pro Max को 1,64,900 रुपये में पेश किया जा सकता है।

Where to watch Apple Awe Dropping Event

9 सितंबर को Awe Dropping इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे होने वाली है। इस इवेंट को एप्पल फैन्स ऑनलाइन लाइव देख सकेंगे। कंपनी इस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग अपने ऑफिशियल Youtube चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करने जा रही है।

FAQs

1. iPhone 17 Series भारत में कब लॉन्च होगी?

आईफोन 17 सीरीज भारत में कल 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली है।

2. आईफोन 17 सीरीज में कितने फोन होंगे?

आईफोन 17 में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल आ सकते हैं।

3. Apple Event 2025 को लाइव कहां देखें?

9 सितंबर को Awe Dropping इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग Apple के Youtube चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगी।