comscore

iPhone 17 Series: किस मॉडल की कीतनी होगी कीमत, लॉन्च से कुछ दिन पहले लीक हुए प्राइस

Apple की नई iPhone 17 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है, लॉन्च से पहले ही इसकी कीमतों का पता लग गया है। इस बार मार्केट में 4 मॉडल आने वाले हैं। आइए देखते हैं उनकी अनुमानित कीमतें।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 03, 2025, 07:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: iPhone 17 Series की सेल 19 सितंबर से होगी शुरू, ऐसे मिलेगा 6000 का डिस्काउंट, EMI ऑफर भी 1 नंबर

Apple अपनी नई iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर को आयोजित होने वाले Awe Dropping इवेंट में लॉन्च करने वाला है। इस इवेंट में कंपनी 4 नए मॉडल पेश कर सकती है… news और पढें: iPhone 17 Air के फैन हुए ChatGPT वाले Sam Altman, तारीफ में कही ये बात....

  • iPhone 17
  • iPhone 17 Pro
  • iPhone 17 Pro Max
  • iPhone 17 Air

लॉन्च से पहले इस सीरीज की कीमतों को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। JPMorgan के Analyst समिक चटर्जी के अनुसार, इस बार iPhone 17 Pro को छोड़कर बाकी मॉडल्स की कीमतों में ज्यादा फर्क नहीं होगा। iPhone 17 और iPhone 17 Pro Max की कीमत पिछले साल जैसी ही रहने की उम्मीद है, लेकिन iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air के लिए थोड़ा ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है। news और पढें: iPhone 16 सीधे 10000 रुपये हुआ सस्ता, iPhone 17 सीरीज लॉन्च का असर

iPhone 17 और Pro Max की कीमत?

iPhone 17 की शुरुआती कीमत अमेरिका में लगभग $799 यानी करीब 70,000 रुपये हो सकती है। यह फोन 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट में आएगा। वहीं iPhone 17 Pro Max की कीमत $1,199 यानी करीब 1,05,600 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है। इस बार केवल iPhone 17 Pro में $100 (लगभग 8,800 रुपये) तक की बढ़ोतरी की उम्मीद है। इसका मतलब यह हुआ कि iPhone 17 Pro की कीमत $1,099 (लगभग 96,800 रुपये) तक जा सकती है, लेकिन इसके साथ ही कंपनी बेस स्टोरेज 128GB से बढ़ाकर 256GB करने की भी योजना बना रही है, जिससे यूजर्स को ज्यादा स्टोरेज के साथ कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी मिलेगी।

iPhone 17 Air की कीमत?

iPhone 17 Air इस बार Apple की नई पेशकश है, जो iPhone 16 Plus की जगह लेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Air की कीमत $949 (लगभग 83,600 रुपये) हो सकती है, जो iPhone 16 Plus से $50 (लगभग 4,400 रुपये) ज्यादा है

कब सही कीमत पता चलेगी?

Analyst के अनुसार, iPhone 17 और iPhone 17 Pro Max खरीदने वाले यूजर्स पिछले साल की कीमतों पर ही इसे खरीद पाएंगे। वहीं iPhone 17 Pro और नया iPhone 17 Air खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि यह जानकारी अभी आधिकारिक नहीं है और इसे अफवाह के तौर पर लेना चाहिएApple के ‘Awe Droppingइवेंट में पूरी जानकारी सामने आने के बाद ही सही कीमतों और फीचर्स का पता चलेगा। इस इवेंट को दुनिया भर के iPhone फैंस बड़ी उत्सुकता से देखेंगे