Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 10, 2025, 11:18 AM (IST)
iPhone 17 Series का इंतजार काफी बेसब्री से किया जा रहा है। इस बार एप्पल अपनी इस सीरीज के तहत कई बदलाव करेगा। कंपनी एक नया Air मॉडल भी पेश करने वाली है, जो अभी तक का सबसे पतला आईफोन होगा। iPhone 17 Series को इस साल के अंत में पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। लीक रिपोर्ट में सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। लेटेस्ट लीक में iPhone 17 Pro की डिटेल लीक हुई है। रिपोर्ट की मानें तो फोन में बड़ा कैमरा आईलैंड मिलेगा। और पढें: iPhone जैसे रंग में रंगेगा Samsung Galaxy S26 Ultra? सामने आई लीक तस्वीर, आपने देखी?
लोकप्रिय टिप्स्टर Sonny Dickson ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करके अपकमिंग आईफोन 17 प्रो के केस यानी कवर की फोटो शेयर की है। इससे पता चला है कि फोन में बड़ा कैमरा आईलैंड दिया जाएगा। फोन के टॉप में हॉरिजनटल बड़ा कैमरा आईलैंड देखने को मिलेगा। और पढें: iPhone Air की MagSafe बैटरी की कैपेसिटी का हुआ खुलासा, क्या होगी कीमत और लगाने के बाद कितना मोटा होगा फोन?
First look at some cases for the new iPhone 17 Pro — wow, that camera hole is huge! Apple’s really turning heads with this design. pic.twitter.com/IKJ4DqksCE
और पढें: iPhone 17 Series की भारत में पहली सेल आज, मिल रहा 6000 रुपये का बंपर Discount
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) April 9, 2025
पहले की रिपोर्टों की मानें तो iPhone 17 प्रो मॉडल पर कैमरा आइलैंड डुअल-टोन कलर में होगा, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि यह फोन के बाकी हिस्से के समान कलर का होगा। अपने लेटेस्ट साप्ताहिक न्यूज लेटर में, गुरमन ने बताया है कि iPhone 17 Pro मॉडल शायद उतने नए डिजाइन के साथ न आएं, जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे। उनका कहना है कि हमें iPhone 17 Pro और Pro Max से खासतौर से बोल्ड नए लुक की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। हालांकि, उनका यह भी सुझाव है कि नए iPhones पर रियर कैमरा “काफी अलग” दिखेगा।
फोन की ऑनलाइन कुछ फोटो दो-टोन डिजाइन में दिखाई दी हैं। इसमें सिल्वर iPhone बैक के ऊपर एक गहरा-काला कैमरा ब्लॉक है।