16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 17 Pro में होगा बड़ा कैमरा आईलैंड, फोटो में दिखा डिजाइन

IPhone 17 Pro स्मार्टफोन के कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस आईफोन का डिजाइन भी लीक हो गया है।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 10, 2025, 11:18 AM IST

iphone 17 pro (1)

iPhone 17 Series का इंतजार काफी बेसब्री से किया जा रहा है। इस बार एप्पल अपनी इस सीरीज के तहत कई बदलाव करेगा। कंपनी एक नया Air मॉडल भी पेश करने वाली है, जो अभी तक का सबसे पतला आईफोन होगा। iPhone 17 Series को इस साल के अंत में पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। लीक रिपोर्ट में सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। लेटेस्ट लीक में iPhone 17 Pro की डिटेल लीक हुई है। रिपोर्ट की मानें तो फोन में बड़ा कैमरा आईलैंड मिलेगा।

iPhone 17 Pro Design

लोकप्रिय टिप्स्टर Sonny Dickson ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करके अपकमिंग आईफोन 17 प्रो के केस यानी कवर की फोटो शेयर की है। इससे पता चला है कि फोन में बड़ा कैमरा आईलैंड दिया जाएगा। फोन के टॉप में हॉरिजनटल बड़ा कैमरा आईलैंड देखने को मिलेगा।

पहले की रिपोर्टों की मानें तो iPhone 17 प्रो मॉडल पर कैमरा आइलैंड डुअल-टोन कलर में होगा, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि यह फोन के बाकी हिस्से के समान कलर का होगा। अपने लेटेस्ट साप्ताहिक न्यूज लेटर में, गुरमन ने बताया है कि iPhone 17 Pro मॉडल शायद उतने नए डिजाइन के साथ न आएं, जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे। उनका कहना है कि हमें iPhone 17 Pro और Pro Max से खासतौर से बोल्ड नए लुक की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। हालांकि, उनका यह भी सुझाव है कि नए iPhones पर रियर कैमरा “काफी अलग” दिखेगा।

TRENDING NOW

फोन की ऑनलाइन कुछ फोटो दो-टोन डिजाइन में दिखाई दी हैं। इसमें सिल्वर iPhone बैक के ऊपर एक गहरा-काला कैमरा ब्लॉक है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language