comscore

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल A19 Pro चिप और 48MP कैमरों के साथ लॉन्च, जानें कीमत

IPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को Apple Awe Dropping इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी की प्रीमियम आईफोन सीरीज है, जिसमें आपको A19 Pro चिप और ट्रिपल 48MP कैमरों का सेटअप मिलेगा।

Published By: Manisha | Published: Sep 09, 2025, 11:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च हो गए हैं। ये iPhone 17 सीरीज के दो प्रीमियम डिवाइस हैं। ये दोनों ही आईफोन मॉडल्स नए डिजाइन के साथ आए हैं। फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही फोन में A19 Pro चिप दी गई है। साथ ही इनमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें तीनों ही कैमरे 48MP के हैं। ये फोन Cosmic Orange, Deep Blue और Silver कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं। news और पढें: iPhone जैसे रंग में रंगेगा Samsung Galaxy S26 Ultra? सामने आई लीक तस्वीर, आपने देखी?

iPhone 17 Pro Price in India

कंपनी ने iPhone 17 Pro के 256GB स्टोरेज को 134,900 रुपये में लॉन्च किया है। इसका 512GB स्टोरेज मॉडल 1,54,900 रुपये में आया है। वहीं, 1TB की कीमत 1,74,900 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग 12 सितंबर शाम 5.30 बजे से शुरू होगी। वहीं, सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। news और पढें: Apple Diwali Offers: iPhone 17 सीरीज, MacBook और Watch पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

iPhone 17 Pro Max Price

वहीं, दूसरी ओर iPhone 17 Pro Max के 256GB स्टोरेज को 1,49,900 रुपये में लॉन्च किया है। इसका 512GB स्टोरेज मॉडल 1,69,900 रुपये में आया है। वहीं, 1TB की कीमत 1,89,900 रुपये है। टॉप 2TB मॉडल की बात करें, तो इसकी कीमत 2,29,900 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग 12 सितंबर शाम 5.30 बजे से शुरू होगी। वहीं, सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। news और पढें: Apple जल्द लाने वाला है सबसे सस्ता MacBook, iPhone 17 Pro चिपसेट से होगा लैस

iPhone 17 Pro Specs

फीचर्स की बात करें, तो iPhone 17 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसके साथ आपको 120Hz ProMotion मिलता है। इसके अलावा, यह मॉडल A19 Pro चिप से लैस है, जो कि पिछले मॉडल की तुलना में 20X better thermal प्रोवाइड करता है । Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन मिलता है। इसके लिए कंपनी ने नया TechWoven केस भी पेश किया है।

फोटोग्राफी के लिए आईफोन 17 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 48MP का Fusion प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसी के साथ 48MP का ही अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। वहीं, 48MP का ही टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए प्रो मॉडल में 18MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में आपको 8x ऑप्टिकल जूम मिलेगा और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है।

iPhone 17 Pro Max Specs

iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें छोटा Dynamic Island दिया गया है। इसके साथ भी आपको 120Hz ProMotion मिलेगा। इसके अलावा, यह फोन A19 Pro चिप से लैस है। इसमें आपको 12GB RAM व 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए आईफोन 17 प्रो मैक्स में प्रो मॉडल जैसा ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इस सेटअप में 48MP प्राइमरी, 48MP का अल्ट्रा-वाइड और 48MP का ही टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें भी 8x ऑप्टिकल जूम और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है। इसके साथ आईफोन में मिलने वाली अब-तक की सबसे बड़ी बैटरी दी गई है।