comscore

iPhone 17 की लॉन्च डेट लीक, भारत में 19 सितंबर से शुरू हो सकती है सेल!

IPhone 17 की लॉन्च डेट लीक हो गई है। साथ ही इस बार सीरीज की सेल डेट की भी जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 14, 2025, 05:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 17 launch date: Apple की मच-अवेटेड iPhone 17 सीरीज का फैन्स द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस सीरीज से जुड़ी डिटेल्स लंबे समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई है। अब बस सीरीज के ऑफिशियली लॉन्च होने का इंतजार है। लॉन्च से पहले ऑनलाइन सीरीज की लॉन्च डेट लीक हो गई है। लीक की मानें, तो इस साल कंपनी इस सीरीज में चार मॉडल्स लॉन्च करेगी, जिसमें एक बिल्कुल नया मॉडल होगा। ये फोन iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max हो सकते हैं। Air इस सीरीज का नया मॉडल होगा, जो कि Plus वेरिएंट को रिप्लेस करेगा। news और पढें: iPhone 17 Series की सेल 19 सितंबर से होगी शुरू, ऐसे मिलेगा 6000 का डिस्काउंट, EMI ऑफर भी 1 नंबर

लीक के मुताबिक, iPhone 17 Series इस साल 9 सितंबर 2025 को लॉन्च होगी। फिलहाल, कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। कुछ समय पहले Mark Gurman ने लीक में कहा था कि कंपनी आईफोन 17 सीरीज को 8 सितंबर से लेकर 12 सितंबर के बीच इस साल लॉन्च कर सकती है। वहीं, लेटेस्ट लीक में आई डेट इन्हीं तारीकों के बीच की एक तारीख है। news और पढें: iPhone 17 Air के फैन हुए ChatGPT वाले Sam Altman, तारीफ में कही ये बात....

सेल डेट भी लीक

सिर्फ इतना ही नहीं लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो यदि आईफोन 17 सीरीज 9 सितंबर को लॉन्च होती है, तो इसकी प्री-बुकिंग 12 सितंबर से शुरू हो सकती है। वहीं, इनकी ऑफिशियल सेल 19 सितंबर से शुरू की जा सकती है। news और पढें: iPhone 16 सीधे 10000 रुपये हुआ सस्ता, iPhone 17 सीरीज लॉन्च का असर

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के लीक स्पेक्स

प्रो मॉडल्स के लीक फीचर्स की बात करें, तो प्रो मॉडल में 6.3 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, प्रो मैक्स मॉडल 6.9 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। दोनों ही फोन A19 Pro चिप के साथ आएंगे। इनमें आपको 12GB RAM मिल सकती है। दोनों ही फोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। ये सभी डिटेल्स लीक्स में सामने आई है। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट, सेल डेट व स्पेक्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।