comscore

iPhone 17 Air की वीडियो लॉन्च से पहले हुई लीक, देखने को मिला फर्स्ट लुक

IPhone 17 Air को लॉन्च होने में अभी 2 महीने हैं, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन की वीडियो लीक हो गई है। इसमें अपकमिंग आईफोन का फर्स्ट लुक देखा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 09, 2025, 12:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone 17 Series को इस साल सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस अपकमिंग सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max ही नहीं बल्कि iPhone 17 Air को भी लाया जाने वाला है, जिसे कंपनी का सबसे पतला डिवाइस बताया जा रहा है। इस फोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। इनसे संभावित फीचर्स और कीमत का पता चला है। अब एक नई वीडियो सामने आई है। इसमें फोन की पहली झलक देखी जा सकती है। news और पढें: Apple Diwali Offers: iPhone 17 सीरीज, MacBook और Watch पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

iPhone 17 Air Video

Tipster Majin Bu (@MajinBuOfficial) ने अपकमिंग iPhone 17 Air की वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में स्मार्टफोन ब्लैक फिनिश में दिखाई दे रहा है। इसके रियर में LED लाइट के साथ सिंगल कैमरा मौजूद है। इसके राइट साइड में पावर बटन और सिम कार्ड ट्रे है, जबकि लेफ्ट में वॉल्यूम बटन को जगह दी गई है। माना जा रहा है कि यह कंपनी का सबसे पतला फोन होगा। इसकी थिकनेस iPhone 16 मॉडल से कम होगी। news और पढें: iPhone 17 Series की भारत में पहली सेल आज, मिल रहा 6000 रुपये का बंपर Discount

संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक वीडियो से आईफोन 17 एयर का केवल डिजाइन रिवील हुआ है, लेकिन इससे फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है। पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें Dynamic Island मिलेगा।

फास्ट वर्किंग के लिए आईफोन में A19 चिप और 1TB तक स्टोरेज दी जाने की संभावना है। फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए हैंडसेट में 48MP का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में 3900mAh की बैटरी दी जा सकती है।

कितनी हो सकती है कीमत

iPhone 17 Air की कीमत से संबंधित कोई डिटेल नहीं मिली है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत भारत में 75 से 80 हजार रुपये के बीच हो सकती है। इस डिवाइस को कई शानदार कलर में पेश किया जा सकता है।