
iPhone 17 Series को इस साल सितंबर में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस अपकमिंग सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max ही नहीं बल्कि iPhone 17 Air को भी लाया जाने वाला है, जिसे कंपनी का सबसे पतला डिवाइस बताया जा रहा है। इस फोन से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। इनसे संभावित फीचर्स और कीमत का पता चला है। अब एक नई वीडियो सामने आई है। इसमें फोन की पहली झलक देखी जा सकती है।
Tipster Majin Bu (@MajinBuOfficial) ने अपकमिंग iPhone 17 Air की वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में स्मार्टफोन ब्लैक फिनिश में दिखाई दे रहा है। इसके रियर में LED लाइट के साथ सिंगल कैमरा मौजूद है। इसके राइट साइड में पावर बटन और सिम कार्ड ट्रे है, जबकि लेफ्ट में वॉल्यूम बटन को जगह दी गई है। माना जा रहा है कि यह कंपनी का सबसे पतला फोन होगा। इसकी थिकनेस iPhone 16 मॉडल से कम होगी।
iPhone 17 Air Black looks so good pic.twitter.com/ovOTNUKEg6
iPhone 17 Series कब होगी लॉन्च? डेट हुई लीक, भारत से सस्ता यहां मिलेगा iPhone 17 Pro Max!यहां भी पढ़ें— Majin Bu (@MajinBuOfficial) July 8, 2025
लीक वीडियो से आईफोन 17 एयर का केवल डिजाइन रिवील हुआ है, लेकिन इससे फोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है। पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें Dynamic Island मिलेगा।
फास्ट वर्किंग के लिए आईफोन में A19 चिप और 1TB तक स्टोरेज दी जाने की संभावना है। फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए हैंडसेट में 48MP का कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में 3900mAh की बैटरी दी जा सकती है।
iPhone 17 Air की कीमत से संबंधित कोई डिटेल नहीं मिली है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत भारत में 75 से 80 हजार रुपये के बीच हो सकती है। इस डिवाइस को कई शानदार कलर में पेश किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language