23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 16 Pro और Pro Max में मिलेगा अपग्रेड कैमरा सेटअप, iPhone 17 में होगा यह बड़ा बदलाव

IPhone 16 Pro और iPhone 16 pro max को इस साल Apple अपग्रेड अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा, iPhone 17 Series में भी कैमरा सेटअप मे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 05, 2024, 10:30 AM IST

iPhone-15-Pro-1

Story Highlights

  • iPhone 16 Pro में अपग्रेड अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलेगा।
  • iPhone 17 Series भी बेहतर कैमरा सेटअप के साथ आएगी।
  • नेक्स्ट जनरेशन आईफोन को इस साल के अंत में पेश किया जा सकता है।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max इस साल के अंत में iPhone 16 Series के तहत लॉन्च किए जा सकते हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें को इन दोनों फोन्स को इस साल Apple अपग्रेड कैमरा सेटअप के साथ पेश करेगी। इन प्रो मॉडल में अपडेटेड अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर देखने को मिलेगा, जो आईफोन 16 सीरीज को बाकी सीरीज से अलग बनाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 Pro फोन इस साल लॉन्च हुए iPhone 15 Pro Max के टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसके अलावा, आईफोन 17 सीरीज को अपग्रेड सेल्फी कैमरा के साथ टिप किया है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max

Medium के एक पोस्ट अनुसार, टीएफ सिक्योरिटीज इंटरनेशनल विश्लेषक Ming-Chi Kuo का दावा है कि Apple इस साल iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को 12MP सेंसर की जगह 48MP सेंसर के साथ पेश करेगी। उम्मीद है कि सेंसर 12MP फोटो आउटपुट करेगा, जो पिक्सेल बिन्ड हैं। हालांकि, हार्डवेयर अपग्रेड से आईफोन 15 प्रो मॉडल की तुलना में फोटो की क्वालिटी में सुधार होगा।

Kuo का कहना है कि ताइवान स्थित जीनियस इलेक्ट्रॉनिक ऑप्टिकल iPhone 16 प्रो मॉडल पर अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस का एक मुख्य सप्लायर होगा। कंपनी iPhone 16 प्रो मॉडल के लिए टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस को प्रोड्यूस करने के लिए भी ट्रैक पर है। कंपनी अपनी ऑप्टिकल जूम परफॉर्मेंस को बड़े प्रो मॉडल के बराबर ला रहा है।

iPhone 17 Series में मिलेगा यह बड़ा अपडेट

iPhone 16 Pro मॉडल्स के अलावा, Kuo ने यह भी बताया है कि iPhone 17 Series को 12MP सेल्फी कैमरा की जगह 6p लेंस से लैस 24MP सेल्फी कैमरा के साथ लाया जाएगा। इससे फोटो क्वालिटी में काफी सुधार होगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 Pro में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल iPhone 15 Pro को भी अपग्रेड टेलीफोटो कैमरा के साथ पेश किया गया था, जो 5X ऑप्टिकल जूम ऑफर करता है।

TRENDING NOW

इसका मतलब है कि अपकमिंग आईफोन्स मौजूदा आईफोन मॉडल्स से कैमरा के मामले में काफी बेहतर होंगे। ध्यान रखें कि अभी कंपनी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, Ming-Chi Kuo एक जाने-माने एनालिस्ट हैं और इनकी लीक ज्यादातर सही साबित होती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language