Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 10, 2024, 12:10 AM (IST)
iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max launched: Apple Glowtime 2024 इवेंट के दौरान iPhone 16 सीरीज लॉन्च हो गई है, जिसमें 4 मॉडल्स को पेश किया गया है। इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं। प्रो मॉडल्स इस सीरीज के फ्लैगशिप वेरिएंट्स हैं, जिसमें आपको बेहतर कैमरा, चिपसेट और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। और पढें: Flipkart Black Friday Sale में धड़ाम गिरे Apple AirPods Pro के दाम, कीमत रह गई बस इतनी
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इसके अलावा, यह आईफोन A18 Pro चिपसेट से लैस है। कंपनी का दावा है कि किसी फोन में मौजूद सबसे फास्ट CPU होने वाला है। इसमें कई एडवांस प्रो-मोशन फीचर्स दिए गए हैं, जो कि सिर्फ प्रो मॉडल्स तक सीमित है। Apple Intelligence के जरिए आप अपने आईफोन में मौजूद अहम जानकारी व डिटेल्स को Siri के जरिए सर्च कर सकेंगे। और पढें: iOS 27: कब आएगा ये अपडेट और AI से लेकर UI तक इस बार क्या-क्या हो सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए सब कुछ
ऑडियो के लिए चार माइक दिए गए हैं। साथ ही Spatial Audio फीचर का सपोर्ट भी मिलता है। Voice Memos के लिए भी कई नए फीचर्स का ऐलान किया, जिसे साल के अंत तक रोलआउट किया जा सकता है। और पढें: Android से iPhone में फोटो-वीडियो कर सकेंगे AirDrop, सबसे पहले इन यूजर्स को मिला फीचर
फोटोग्राफी के लिए प्रो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। इस सेटअप में 12MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जिसमें आपको 5x ऑप्टिकल जूम मिलता है। Camera Control के जरिए आप आसानी से आईफोन 16 प्रो मॉडल्स के कैमरा को एक्सेस कर सकेंगे। वीडियो के लिए भी आईफोन 16 प्रो मॉडल्स में कई फीचर्स मिलते हैं। Cinematic Slow Motion फीचर मिलता है।
प्रो फोन की बैटरी 3,355mAh की है, जो कि iPhone 15 Pro के मुकाबले बड़ी है। आईफोन 15 प्रो में 3,349mAh की बैटरी दी गई थी।
iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह मॉडल भी A18 Pro चिप से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में प्रो मैक्स मॉडल में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आया है। वहीं, 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इस सेटअप में 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर है, जो कि 5X ऑप्टिकल जूम व f/2.8 अपर्चर के साथ आता है। आईफोन 16 प्रो मैक्स की बैटरी 4,676mAh की है। वहीं, आईफोन 15 प्रो मैक्स में 4,422mAh की बैटरी दी गई थी।
कीमत की बात करें, तो iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर है। वहीं, प्रो मैक्स की कीमत 1199 डॉलर है। इनके ऑर्डर 20 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं।