20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 16 और iPhone 16 Plus नए A18 चिप के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

IPhone 16 सीरीज लॉन्च हो गई है। सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max फोन शामिल हैं। यहां जानें आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की खूबियां।

Published By: Manisha

Published: Sep 09, 2024, 11:44 PM IST

Untitled design - 2024-09-09T224438.585

Story Highlights

  • iPhone 16 सीरीज लॉन्च हो गई है। सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max फोन शामिल हैं। यहां जानें आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की खूबियां।

iPhone 16 and iPhone 16 Plus Launch: Apple Glowtime 2024 इवेंट के दौरान iPhone 16 Series आखिरकार लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च कर दिया है। Apple iPhone की नई सीरीज में कंपनी ने नया Camera कंट्रोल बटन दिया है, जिसके जरिए आपको कई कैमरा कंट्रोल फीचर्स मिलेंगे। यह नया बटन सीरीज के चारों फोन में शामिल है। यहां जानें iPhone 16 और iPhone 16 Plus के खास फीचर्स।

iPhone 16 Features

iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 2000 nits की ब्राइटनेस मिलती है। A18 Bionic चिप से लैस है, जिसमें आपको 8GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है, जिसका अपर्चर f/1.6 का है। वहीं, 12MP का टेलीफोटो कैमरा मौजूद होगा, जो कि 2x zoom क्षमता के साथ आया है। ये दोनों ही सेंसर्स वर्टिकली स्थित होंगे।

Camera Control

इस बार Apple ने अपनी नई सीरीज में एक नया Camera Control बटन दिया है, जो कि एक किनारे पर बॉटम की तरफ स्थित है। यह बटन कई कैमरा कंट्रोल प्रोवाइड करेगा। इस बटन के जरिए आप फोटो व वीडियो क्लिक करने के साथ-साथ जूम-इन व जूम-आउट भी कर सकेंगे। यह नया बटन आपको आईफोन 16 सीरीज के चारों डिवाइस में मिलेगा। इसके साथ इसमें एक्शन बटन भी मौजूद है।

iPhone 16 सीरीज लेटेस्ट iOS18 के साथ आया है, जिसमें आपको कई तगड़े और कमाल के फीचर्स का एक्सेस मिलेगा। इसमें सैटेलाइट मैसेज क्षमता शामिल है।

फोन की बैटरी 3,561mAh की है, जो कि iPhone 15 के मुकाबले थोड़ी बड़ी है। आईफोन 15 में कंपनी ने 3,349mAh की बैटरी दी थी। इस फोन में ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Apple Intelligence

Apple Intelligence फीचर्स की बात करें, यह आपके कई काम आसान करेगा। इसके साथ आप टेक्स्ट लिखकर खुद के लिए पर्सनल इमोजी क्रिएट कर सकते हैं। आईफोन में फोटो को भी एप्पल इंटेलिजेंस मैनेज करेगा। आप मूमेंट को लिखकर गैलेरी में पुरानी से पुरानी फोटो ढूंढ सकेंगे। इतना ही नहीं एप्पल इंटेलिजेंस आपके लिए मेल लिखने व मेल को समराइज करने में भी मदद करेगा। Siri में भी Apple Intelligence को इंटीग्रेट किया गया है, जिसके साथ अब सीरी पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गई है। अब सीरी आपको आपके नए आईफोन के कई सीक्रेट फंक्शन की जानकारी स्टेप-बाय-स्टेप दे सकेगी। आप सीरी को वॉइस कमांड देकर किसी भी कॉन्टेंट को फोटो भी भेज सकेंगे। फिलहाल इसे अंग्रेजी भाषा में पेश किया गया है, जल्द ही इसमें कई अन्य भाषाओं को सपोर्ट जोड़ा जाएगा।

Visual Intelligence: अब आप अपने आईफोन 16 के जरिए सिर्फ एक क्लिक में सभी जानकारी पा सकेंगे। उदाहरण के तौर पर यदि आपको रास्ते में कोई अच्छा रेस्ट्रोरेंट दिखता है, तो आप उसकी फोटो आईफोन 16 में लेकर उससे जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह फीचर आपको ChatGPT के जरिए नई चीज सीखने व पढ़ाई में भी मदद करेगा।

iPhone 16 Plus Features

iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है। इसके अलावा, यह मॉडल भी A18 Bionic चिप से लैस है, जिसमें आपको 8GB RAM और 512GB स्टोरेज है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में प्लस मॉडल में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आया है, जिसके साथ f/1.6 अपर्चर मिलता है। वहीं, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा, जिसका अपर्चर f/2.2 है।

आईफोन 16 प्लस की बैटरी 4,006mAh की है, जो कि iPhone 15 के मुकाबले थोड़ी बड़ी है। आईफोन 15 प्लस में 4,383mAh की बैटरी दी थी।

TRENDING NOW

iPhone 16 Price

कीमत की बात करें, तो iPhone 16 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर है। वहीं, प्लस मॉडल 899 डॉलर में आया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language