
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 17, 2024, 08:30 PM (IST)
Infinix Zero Flip 5G Vs TECNO Phantom V Flip 5G: इनफिनिक्स ने फाइनली भारत में अपना सस्ता फ्लिप फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 49,999 रुपये है। भारतीय मार्केट में इस फोन को TECNO Phantom V Flip 5G से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। अगर आप 50 हजार के बजट में फ्लिप फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां देख लें कौन-सा फोन खरीदना रहेगा आपके लिए फायदे का सौदा। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM और 4720mAh बैटरी वाले Flip Smartphone पर छूट, 48 हजार में खरीदने का मौका
Infinix ZERO Flip 5G फोन में 6.9 इंच का AMOLED मेन डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, फोन के बैक पर 3.6 इंच का कवर AMOLED दिया गया है। दूसरी ओर, TECNO Phantom V Flip 5G की बात करें तो इस फोन में भी 6.9 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का है। हालांकि, इस फोन के बैक पर आपको सिर्फ 1.32 इंच का ही कवर डिस्प्ले मिलेगा। और पढें: Valentine Day से पहले Flip फोन हुए सस्ते, Girlfriend को गिफ्ट देकर करें खुश
Infinix Zero Flip 5G फोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ आपको 8GB+8GB वर्चुअल RAM मिलती है। वहीं, फोन की स्टोरेज 512GB तक की है। वहीं, दूसरी ओर TECNO Phantom V Flip 5G में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मौजूद है।
इनफिनिक्स के फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का OIS सपोर्ट वाला मेन और 50MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी फोन में 50MP कैमरा मौजूद है। टेक्नो फोन में 64MP का प्राइमरी और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Infinix Zero Flip 5G फोन में 4,720mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, टेक्नो फोन 4000mAh बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Infinix Zero Flip 5G फोन के 8GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, TECNO Phantom V Flip 5G फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।