
Infinix ZERO Flip स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है। Hav 17 अक्टूब, 2024 को लॉन्च होने वाला है। यह कंपनी का भारत में पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। लॉन्च से कंपनी ने स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। कैमरा के अलावा, अपकमिंग फ्लिप स्मार्टफोन के कवर डिस्प्ले की डिटेल भी सामने आ गई है। आइये, जानते हैं।
Infinix ZERO Flip स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन के बैक साइड में 50MP का अल्ट्रा क्लियर प्राइमरी लेंस लगा होगा, जो OIS और 4K 30fps को सपोर्ट करेगा।
इतना ही नहीं, प्राइमरी कैमरा Ultra Steady Mode को भी सपोर्ट करेगा। इससे स्मूथ और स्टेबल वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। प्राइमरी कैमरे के साथ-साथ बैक साइड में 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और डुअल LED फ्लैश मिलेगा। इसके अलावा, फोन के फ्रंट में 50MP का एक सैमसंग कैमरा भी होगा।
Show me something more flexible than this, I’ll wait#ZeroFlip #WhatTheFlip pic.twitter.com/ZFtX6BAFsC
— Infinix India (@InfinixIndia) October 10, 2024
बता दें कि स्मार्टफोन LED और स्क्रीन फ्लैश ऑप्शन के साथ Hover Selfie कैमरा को सपोर्ट करेगा।
कंपनी ने अपने अपकमिंग फ्लिप के डिस्प्ले डिटेल भी दे दी है। इस स्मार्टफोन में 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
कंपनी ने फोन के लिए एक माइक्रो वेबसाइट लाइव कर दी है। इसमें अपकमिंग फोन की झलक देखने को मिल रही है। पेज के अनुसार, फोन का डिस्प्ले Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। आप कवर डिस्प्ले से काफी कुछ मैनेज कर पाएंगे। फोन 7.64mm पतला होगा। इस फ्लिप फोन का वजन 195 ग्राम होगा। इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का मेन LTPO डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा अभी स्मार्टफोन को कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language