
Infinix Smart 8HD स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह फोन Infinix Smart 8HD का सक्सेसर होने वाला है, जिसे इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील कर दिए हैं। फोन के बैक पर टेक्स्चर्ड बैक पैनल दिया जाएगा, जो कि यूजर्स को कंफर्टेबल ग्रिप प्रोवाइड करेगा। इसमें चार Crystal Green, Shiny Gold, Timber Black और Galaxy White कलर ऑप्शन पेश किए जाएंगे। वहीं, चार्जिंग के लिए फोन में टाइप-सी चार्जिंग स्लॉट दिया जाएगा।
Infinix Smart 8HD स्मार्टफोन भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स रिवील किए हैं। इसके साथ ही फोन का पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें इनफिनिक्स स्मार्ट 8एचडी का डिजाइन देखने को मिला है।
कंफर्म फीचर्स की बात करें, तो यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन होगा। फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा और इसमें 500 Nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलेगी। इस फोन को चार कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, जिसमें Crystal Green, Shiny Gold, Timber Black और Galaxy White कलर ऑप्शन शामिल होंगे। साथ ही इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा।
आपको बता दें, Infinix Smart 8HD फोन अप्रैल में लॉन्च हुए Infinix Smart 7HD का सक्सेसर होने वाला है। फोन के 2GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है और इसमें 500 Nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, यह फोन octa-core Spreadtrum SC9863A1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language