
Infinix Smart 8 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे 8GB तक RAM के साथ पेश किया है। फोन की सेल भी अगले हफ्ते शुरू हो जाएगी। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 8GB तक RAM का ऑप्शन मिलता है। Infinix Smart 8 की कीमत और सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Infinix Smart 8 को लॉन्च प्राइज के तहत कंपनी ने 6,749 रुपये में पेश किया गया है। फोन एक ही वेरिएंट में आया है। इसमें 4GB RAM के साथ 65GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है। हालांकि, ICICI बैंक के कार्ड पर मिल रही छूट के साथ इसे 6,749 रुपये में खरीदा जा सकता है।
फोन चार कलर ऑप्शन Rainbow Blue, Shiny Gold, Timber Black और Galaxy White में आया है। स्मार्टफोन की सेल लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 15 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इस दौरान फ्लिपकार्ट पर सेल भी तल रही होगी।
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 nits पीक ब्राइटनेस वाला 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिल रहा है। फोन में Octa-core Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन में 4GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा, स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड XOS 13 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP का मेन AI लेंस और LED फ्लैश मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल SIM कार्ड स्लॉट, 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, Bluetooth v5,0, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन का साइज 163.6×75.6×8.5mm और वजन 189 ग्राम है। इसके अलावा भी फोन में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language