
Infinix Smart 7 HD स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन मौजूदा Infinix Smart 7 का लाइट वर्जन होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलेगी। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी। बता दें, कंपनी ने Infinix Smart 7 को 6000mAh बैटरी के साथ पेश किया था। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Infinix Smart 7 HD स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 28 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। जैसे कि हमने बताया यह मौजूदा Infinix Smart 7 का लाइट वर्जन होने वाला है। यह फोन 7,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि Infinix का अपकमिंग फोन 7 हजार रूपये से कम की कीमत में पेश किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनफिनिक्स का यह फोन 6.6 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,612×720 पिक्सल होगा। वहीं, डिस्प्ले में 500 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेट मिलेगी। इसके अलावा, यह फोन Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर से लैस होने वाला है, जिसके साथ 4GB RAM और 3GB वर्चुअल RAM मिलेगी। कुल मिलाकर इस फोन के साथ 7GB RAM एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन की स्टोरेज 64GB की होगी। यह फोन Android 12 बेस्ड XOS 12 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी इनफिनिक्स स्मार्ट 7 एचडी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 13MP का प्राइमरी AI कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर शामिल होगा। फोन के रियर कैमरा सेटअप में LED फ्लैश दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिलेगा। सेल्फी सेंसर के लिए फोन में नॉच डिजाइन दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी।
Infinix Smart 7 स्मार्टफोन को भारत में फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था। फोन के 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को Azure Blue, Emerald Green और Night Black कलर ऑप्शन में पेश किया है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language