comscore

Infinix Note 50x 5G लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 12 हजार से कम

Infinix Note 50x 5G से पर्दा उठा दिया गया है। इस हैंडसेट में AI फीचर्स से लेकर 5500mAh तक की जंबो बैटरी दी गई है। इसमें Folax AI वॉइस असिस्टेंट मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 27, 2025, 12:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Note 50x 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह दुनिया का पहला डिवाइस है, जो MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिप के साथ आ रहा है। इस हैंडसेट में Halo लाइट व 50MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, नए डिवाइस में फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बड़ी बैटरी, Folax AI वॉइस असिस्टेंट और राइटिंग डॉक्यूमेंट-कॉल असिस्ट जैसे कई AI फीचर मिलते हैं। आइए जानते हैं इनफिनिक्स फोन के फीचर्स और कीमत… news और पढें: 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी और 8GB रैम वाले Infinix फोन पर जबरदस्त डील, सिर्फ 405 रुपये महीना देकर लाएं घर

ऐसे हैं नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

Infinix Note 50x 5G लेटेस्ट Android 15 बेस्ड XOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। बेहतर साउंड के लिए फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं, जो डीटीएस साउंड से लैस हैं। news और पढें: आ रहा खुशबू वाला फोन, Infinix Note 50s 5G+ की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म

मोबाइल फोन को स्मार्ट बनाने के लिए Folax AI वॉइस असिस्टेंट के साथ-साथ राइटिंग डॉक्यूमेंट-कॉल असिस्ट और ऑब्जेक्ट इरेजर जैसे लेटेस्ट स्पेक्स दिए गए हैं। इसमें IR ब्लास्टर भी मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे यूजर्स माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

प्रोसेसर

कंपनी ने नोट 50एक्स में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Mali-G615 जीपीयू मिलता है। इसको IP64 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह पानी की छीटों और डस्ट से खराब नहीं होगा।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 50x में LED फ्लैश लाइट के साथ 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh बैटरी लगी है। वहीं, सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।

कितनी है डिवाइस की कीमत

इनफिनिक्स नोट 50एक्स दो स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस डिवाइस के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 11,499 रुपये है। इसका 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 12,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी सेल 3 अप्रैल से Flipkart पर लाइव होगी और इसे Sea Breeze, Enchanted Purple व Titanium Grey में खरीदा जा सकेगा।