
Infinix Note 50X 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इस डिवाइस में यूनीक कैमरा मॉड्यूल और रेक्टेंगुलर शेप की फ्लैश लाइट मिलेगी, लेकिन अभी तक फीचर्स रिवील नहीं किए गए हैं। लीक्स की मानें, तो हैंडसेट में पावरफुल प्रोसेसर से लेकर दमदार कैमरा तक मिल सकता है। इसके आने से भारतीय मार्केट में Realme, Vivo और OPPO जैसे ब्रांड के फोन्स को टक्कर मिलेगी।
Flipkart पर एक्टिव माइक्रो साइट के अनुसार, Infinix Note 50X 5G स्मार्टफोन को 27 मार्च, 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, इस डिवाइस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि हैंडसेट की कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।
पिछले दिनों आई लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें 256GB स्टोरेज और मीडियाटेक का प्रीमियम प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में एंड्रॉइड 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि इनफिनिक्स नोट 50 स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 2,899,000 IDR है। हैंडसेट में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 1080 x 2436 पिक्सल है। फोन में MediaTek Helio G100 Ultimate प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 50MP कैमरा के साथ-साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज, वर्चुअल रैम, 5,200mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग दी गई है।
इनफिनिक्स का स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language