
Infinix Note 50s की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है। इस स्मार्टफोन को 18 अप्रैल के दिन लॉन्च किया जाना है। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही डिवाइस का प्रोसेसर, बैटरी और प्राइमरी कैमरा रिवील कर दिया है। इससे पहले कुछ टीजर रिलीज किए थे, जिनमें फोन का डिजाइन देखने को मिला। साथ ही, डिस्प्ले से जुड़ी डिटेल भी मिली।
कंपनी के ऑफिशियल टीजर पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Infinix Note 50s में फोटो खींचने के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 64MP का कैमरा मिलेगा। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी।
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर मिलेगा, जिसे AnTuTu पर 700K से ज्यादा का स्कोर मिला है। इसके अलावा, फोन में बेहतर गेमिंग के लिए 90fps का सपोर्ट मिलेगा।
इनफिनिक्स के अपकमिंग फोन में 5500mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी मिलेंगे।
पिछले टीजर्स की मानें, तो फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड ऐज AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस पर सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 5 भी लगा होगा। इसको IP64 की रेटिंग मिलेगी। यानी कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ होगा।
इनफिनिक्स नोट 50एस की कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं मिली है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा है कि इसकी कीमत 15 से 20 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। यह कंपनी का पहला फोन है, जिसके बैक-पैनल से हल्की खुशबू आती है।
बताते चलें कि इनफिनिक्स ने नोट 50एस से पहले नोट 50एक्स को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 11,499 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग वाली 5500mAh की बैटरी मिलती है। इस हैंडसेट में 128GB की इंटरनल स्टोरेज और MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर मिलता है।
यह स्मार्टफोन 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Folax AI वॉइस असिस्टेंट मिलता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी औऔर 8MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। इसके माध्यम से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language