18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix Note 50 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस, मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

Infinix Note 50 सीरीज की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस लाइनअप की लॉन्च डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत Infinix Note 50 समेत कई डिवाइस को उतारा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 21, 2025, 08:12 PM IST

Infinix Note 40 (3)

Infinix Note 50 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस स्मार्टफोन लाइनअप को अगले महीने यानी मार्च में पेश किया जाएगा। इस सीरीज में Infinix Note 50 और Infinix Note 50 Pro को शामिल किया जा सकता है। लीक्स की मानें, तो Note 50, Note 50 Pro और Note 50 Pro+ को शामिल किया जा सकता है। इन सभी डिवाइस में एचडी डिस्प्ले से लेकर बड़ी बैटरी व दमदार प्रोसेसर तक दिया जा सकता है।

इस दिन सीरीज से उठेगा पर्दा

Infinix के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, Infinix Note 50 सीरीज को 3 मार्च 2025 को इंडोनेशिया के बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप के तहत आने वाले स्मार्टफोन्स में Infinix AI टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर्स AI फीचर्स का उपयोग कर सकेंगे। इससे स्मार्टफोन यूज करने का पूरा अंदाज बदल जाएगा।

सीरीज में मिल सकते हैं फीचर्स

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग Infinix Note 50 Pro को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया। लिस्टिंग से जानकारी मिली कि हैंडसेट की थिकनेस 9mm होगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एनएफसी, डुअल-बैंड वाईफाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। यह फोन 45 वॉट फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा।

Infinix Smart 9 HD की डिटेल

आखिर में आपको बताते चलें कि इनफिनिक्स ने पिछले महीने स्मार्ट 9 एचडी स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। अब फीचर्स पर आएं, तो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

यह मोबाइल फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Octa Core Helio G50 प्रोसेसर दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language