20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Infinix Note 40X 5G फोन 108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, बजट में है दाम

Infinix Note 40X 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन 108MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Aug 05, 2024, 12:59 PM IST

Infinix

Story Highlights

  • Infinix Note 40X 5G भारत में लॉन्च
  • फोन में मिलता है 108MP का प्राइमरी कैमरा
  • फोन की सेल Flipkart पर 9 अगस्त से शुरू होगी

Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी की Note सीरीज का लेटेस्ट एडिशन है। फीचर्स की बात करें, तो इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में Apple का Dynamic Island फीचर भी मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की स्टोरेज 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।

Infinix Note 40X 5G price in India, availability

कीमत की बात करें, तो Infinix Note 40X 5G फोन दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसका बेस 8GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये का है। वहीं, 12GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये की कीमत में आया है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो ऑफ के बाद फोन को क्रमश: 13,499 रुपये और 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेंगे। फोन की सेल 9 अगस्त से Flipkart पर शुरू होगी। इस फोन में आपको Lime Green, Palm Blue, और Starlit Black कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Infinix Note 40X 5G specifications

इनफिनिक्स के फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 500 Nits की ब्राइटनेस मिलती है। इस फोन के डिस्प्ले में Dynamic पोर्ट फीचर भी दिया गया है, जिसमें चार्जिंग, लो बैटरी व फेस अनलॉक जैसी जानकारियां डिस्प्ले होती हैं। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसमें आपको 12GB तक की LPDDR4X RAM व 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। रैम को वर्चुअली 24GB तक बढ़ाया जा सकता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ क्वाड LED फ्लैश सपोर्ट मौजूद है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। ऑडियो के लिए फोन में डुअल स्पीकर DTS audio प्रोसेसिंग के साथ आते हैं। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language