
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 20, 2024, 01:12 PM (IST)
Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की गई थी। इस सीरीज में कंपनी ने Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G स्मार्टफोन को पेश किया है। ग्लोबल मार्केट में इन मॉडल्स को 4G वेरिएंट में भी पेश किया गया है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि भारत में इसके 4G मॉडल्स पेश होंगे या नहीं। 5जी मॉडल्स की बात करें, तो इन स्मार्टफोन को डेडिकेटड माइक्रोसाइट कुछ समय पहले ही Flipkart पर लाइव कर दी गई थी। वहीं, अब इस साइट के जरिए सीरीज लॉन्च टाइमलाइन भी कंफर्म हो गई है। और पढें: iPhone 16 को मात्र 51,774 रुपये में खरीदें, Flipkart Diwali सेल का आखिरी मौका
Flipkart माइक्रोसाइट के मुताबिक, Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज भारत में अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च की जाएगी। साइट के जरिए कंफर्म किया गया है कि इस सीरीज में 20W फास्ट वायरलेस MagCharge फीचर दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से यह भी कंफर्म हो गया है कि भारत में इस सीरीज को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, फिलहाल इस सीरीज से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने नहीं आई है। हालांकि, जल्द ही फ्लिपकार्ट के जरिए इस सीरीज से जुड़ी अन्य डिटेल्स को भी रिवील कर दिया जाएगा। और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर
जैसे कि हमने बताया कंपनी भारत से पहले Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज को ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुकी है। ग्लोबल मार्केट में 5जी सीरीज के तहत Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G फोन लॉन्च हुए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में भी ये दो मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं इनके फीचर्स पर।
ग्लोबल मॉडल्स के फीचर्स की बात करें, तो इन दोनों ही मॉडल्स में 6.78 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस है। स्टैंडर्ड मॉडल में 8GB RAM मिलती है, जबकि प्रो प्लस मॉडल 12GB RAM के साथ आत है।
फोटोग्राफी के लिए भी इन दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो और 2MP का ही डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा मिलता है। बैटरी के लिहाज से दोनों फोन में थोड़ा अंतर है। स्टैंडर्ड मॉडल 5000mAh बैटरी से लैस है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, दूसरी ओर प्रो प्लस वरिएंट में आपको 4600mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।