
Infinix ने पिछले कई महीनों से खबरों में बने Infinix Hot 60 5G+ को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला बजट स्मार्टफोन है, जो AI बटन के साथ आता है। इसके जरिए कैमरा कंट्रोल, साइलेंट मोड और ऐप ओपन जैसे कार्यों को करने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 128GB स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग वाली 5200mAh की बैटरी मिलती है। चलिए जानते हैं नए फोन की कीमत और फीचर्स…
इनफिनिक्स हॉट 60 5जी प्लस का डिजाइन शानदार है। इस फोन को Sleek Black, Tundra Green और Shadow Blue में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए Panda ग्लास लगाया गया है।
बेहतर फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7020 चिप और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में AI बटन मिलता है। इससे यूजर्स ऐप को ओपन करने से लेकर कैमरा तक कंट्रोल कर सकते हैं।
इस मोबाइल फोन में LED फ्लैश लाइट के साथ 50MP के प्राइमरी कैमरा को जगह दी है। इसके फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 8MP का कैमरा मिलता है। लंबे वर्किंग Hours के लिए स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी मिलती है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी दिया गया है।
कंपनी के अनुसार, Infinix Hot 60 5G+ की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिससे इसे 9,999 रुपये में घर लाया जा सकता है। इसकी सेल 17 जुलाई से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लाइव होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language