Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 12, 2024, 03:21 PM (IST)
Infinix Hot 40i स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन पिछले कुछ समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ था। अब फाइनली कंपनी ने फोन की इंडिया लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। यह फोन Flipkart पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग के जरिए फोन की लॉन्च डेट रिवील हुई है। लीक्स में फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स सामने आई थी। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Vivo X Fold5 5G यहां 12000 रुपये हुआ सस्ता, हाथ से न जाने दें धमाकेदार डिस्काउंट डील
Flipkart पर Infinix Hot 40i स्मार्टफोन लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन भारत में 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। लॉन्च डेट के साथ-साथ फोन के कुछ फीचर्स की डिटेल्स इस लिस्टिंग मे सामने आई है। लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ दस्तक देगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन की उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स भी रिवील हो गई है। इसे भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। और पढें: Nothing Phone 3a Lite पर 2000 रुपये का Discount, मिड रेंज वाले फोन को सस्ते में खरीदने का मौका
*My Infinix phone falling for the 100th time*
Me: huh?! no crack ?!🤯
My Phone:#Deadpool3 #DeadpoolAndWolverine #Deadpool #Wolverine pic.twitter.com/fSNnSW2WKF
— Infinix India (@InfinixIndia) February 12, 2024
जैसे कि हमने बताया Infinix Hot 40i फोन पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। लीक्स में जानकारी दी गई थी कि यह फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च होने वाला है। इसके साथ फोन की कीमत और फीचर्स की जानकारी भी रिवील की गई है। लीक की मानें, तो भारत में इस फोन को 8000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।
भारत से पहले यह फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। ग्लोबल वेरिएंट के फीचर्स की मानें, तो यह फोन 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले से लैस है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 720 X 1,612 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।