
Infinix Hot 30i स्मार्टफोन 27 मार्च को भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा। यह जानकारी खुद कंपनी ने कंफर्म कर दी है। वहीं, अब लॉन्च से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत से भी सस्पेंस खत्म कर दिया है। लॉन्च डेट और कीमत के साथ-साथ कंपनी ने इस अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी टीज कर दिए हैं। Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की गई है, जिसमें फोन का लुक और फीचर्स की झलक देखी जा सकती है।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी कि Infinix Hot 30i स्मार्टफोन भारत में 27 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इसके साथ ही कंपनी ने फोन की कीमत भी रिवील की है। ट्वीट में एक पोस्टर शेयर किया गया है, जहां 5 X में से 1 X कट कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि फोन की कीमत 4 अंकों तक सीमित होगी। यानी यह फोन 10,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी।
Aapne win-win kar dikhaya!🔥Aapke enthusiasm aur participation ne HOT 30i ka price kam kar diya hai.
The HOT 30i is launching on 27th March, 12 PM, only on @flipkart 🔥
Click here to know more: https://t.co/pGbyoRyy8i#HOT30i pic.twitter.com/gAbMxw6ven
— Infinix India (@InfinixIndia) March 22, 2023
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने ई-कॉमर्स जाइंट Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव की है। इस साइट पर फोन के ऑफिशियल लुक के साथ-साथ कुछ फीचर्स को रिवील किया गया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक, फोन बॉक्सी फॉर्म फेक्टर में दस्तक देगा। फोन के बैक पर Geometric Diamond पैटर्न देखने को मिलता है। फोन के बैक पर दो कैमरा रिंग्स दी गई है, जिसमें एलईडी फ्लैश को भी जगह दी गई है।
फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। वहीं, डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 nits की होगी। इसके अलावा, फोन में 16GB तक RAM सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी मिलेगी। इसके अलावा, यह फोन तीन कलर ऑप्शन में दस्तक देगा, जो होंगे ब्लैक, ब्लू और व्हाइट।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language