Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 05, 2025, 10:15 AM (IST)
Infinix ने हाल ही में Infinix Note 50 को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब कंपनी गेमिंग स्मार्टफोन इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो (Infinix GT 30 Pro) को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है। इससे अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। साथ ही, इसके स्टोरेज ऑप्शन की जानकारी मिली है। आइए नीचे आर्टिकल में जानते हैं… और पढें: Infinix GT 30 Pro 5G की पहली सेल आज होगी लाइव, जानें कीमत और ऑफर
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गेमिंग डिवाइस Infinix GT 30 Pro 6.78 इंच के फ्लैट AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इस हैंडसेट में फंक्शनिंग के लिए Dimensity 8350-Ultimate चिप दी जा सकती है। और पढें: Infinix GT 30 Pro गेमिंग फोन यूनिक डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में OIS सपोर्ट करने वाला 108MP का मेन लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जाएगा, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जाएगा। और पढें: Upcoming 5G Phones in June 2025: OnePlus 13s से लेकर Vivo T4 Ultra तक, जून में धमाल मचाने आ रहे ये फोन
इनफिनिक्स का अपकमिंग स्मार्टफोन Android 15 पर काम करने वाले XOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा। इस डिवाइस में LPDDR5x RAM रैम, UFS 4.0 स्टोरेज और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,500mAh की बैटरी मिल सकती है। इसे बाजार में 8GB+256GB, 12GB+256GB व 12GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में उतारे जाने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने अभी तक जीटी 30 प्रो की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन हाल ही में आई लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को अप्रैल में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत भी 30 से 35 हजार रुपये के बीच तय की जा सकती है।