Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 20, 2025, 06:15 PM (IST)
Infinix ने भारत में Infinix GT 30 Pro की भारत में लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है। इसे Infinix GT 20 Pro के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में फोन की एक्सक्लूसिव फोटोज सामने आई हैं। इससे अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन का खुलासा हो गया है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Infinix GT 30 Pro 5G की पहली सेल आज होगी लाइव, जानें कीमत और ऑफर
Xpertpick की लेटेस्ट रिपोर्ट में Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन की लाइव फोटो रिवील हुई हैं। फोटो के अनुसार, स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। इसमें Blade White और Dark Flare शामिल है। Blade White वाला वेरिएंट स्लीक डिजाइन में आया है। फोन में चमकदार सफेद बैकप्लेट और एक एलईडी मैट्रिक्स देखने को मिल रही है। और पढें: Infinix GT 30 Pro गेमिंग फोन यूनिक डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
वहीं, डार्क फ्लेयर में एक बोल्ड और RGB लाइट रियर पैनल दिया गया है। GT 30 प्रो में साइबर मेचा डिजाइन 2.0 होगा, जो ह्यूमनॉइड रोबोट और हाई टेक एक्सोसूट से इंसपायर्ड है। और पढें: Upcoming 5G Phones in June 2025: OnePlus 13s से लेकर Vivo T4 Ultra तक, जून में धमाल मचाने आ रहे ये फोन
पीछे की तरफ वर्टिकल स्टैक्ड कैमरा डेको भी दिया गया है, जिसमें डुअल कैमरा और एक एलईडी फ्लैश होगा। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर फोन के राइट साइड में होंगे। डार्क फ्लेयर शेड में पावर बटन पर लाल कलर का इंसर्ट होगा।
रिपोर्ट में स्मार्टफोन के फ्रंट डिजाइन का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे के लिए एक सेंट्रली अलाइन्ड पंच होल कटआउट मिलने की उम्मीद है। लीक से पता चल रहा है कि Infinix GT 30 Pro में 1.5K रेजल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। हैंडसेट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है। इसमें 6.78 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा, Infinix के इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। फोन में LPDDR5X RAM और UFS 4.0 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन Android 15 पर बेस्ड XOS 15 पर रन करेगा।