comscore

Infinix GT 20 Pro की कीमत हुई कंफर्म, 21 मई को लॉन्च होगा फोन

Infinix GT 20 Pro फोन 21 मई को भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन की प्राइस रेंज रिवील कर दी गई है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 16, 2024, 01:20 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix GT 20 Pro फोन 21 मई को भारत में होगा लॉन्च
  • फोन की प्राइस रेंज हुई रिवील
  • इनफिनिक्स का यह होगा सस्ता गेमिंग फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix GT Verse लॉन्च इवेंट 21 मई को भारत में आयोजित किया जाने वाला है। इस इवेंट के दौरान कंपनी अपने कई GT डिवाइस को मार्केट में पेश करने वाली है। इन डिवाइस में Infinix GT 20 Pro व GTBook सीरीज शामिल है। Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। ऐसे में इस फोन के फीचर्स लॉन्च से पहले ही सामने आ चुके हैं। लॉन्च वाले दिन फोन की कीमत रिवील की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने इससे पहले फोन की रेंज रिवील कर दी है। आइए जानते हैं इन फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 108MP कैमरे और 5000mAh बैटरी वाले Infinix फोन पर तोडू डील, मिल रही 3000 की छूट

कंपनी ने Infinix India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Infinix GT 20 Pro फोन को डेडिकेटेड एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के अंदर फोन की लॉन्च डेट और प्राइस रेंज रिवील की गई है। यह फोन 21 मई को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम की होगी। कंपनी ना कहा है कि यह अब-तक का सबसे पावरफुल गेमिंग फोन होगा। news और पढें: 12GB RAM, 256GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी और 108MP कैमरा वाले इस दमदार फोन पर Discount, Flipkart का गजब ऑफर

Infinix GT 20 Pro Specifications

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इससे पहले Infinix GT 20 Pro फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। ग्लोबल वेरिएंट की बात करें, तो इस फोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का होगा। डिस्प्ले में 1300 nits की ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर लैस होगा। यह फोन Mali-G610 MC6 जीपीयू के साथ दस्तक देगा। इसेमं 8GB RAM और 12GB RAM ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, इसमें 256GB स्टोरेज मौजूद होगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। इस दिन फोन के साथ कंपनी Infinix GTBook सीरीज भी लॉन्च होगी।