
HUAWEI Mate XT Ultimate लंबे इंतजार के बाद फाइनली मार्केट में लॉन्च हो गया है। यह दुनिया का पहला Tri-fold स्क्रीन वाला फोन है, जो कि मुड़कर एक समान्य स्मार्टफोन की तरह हो जाता है। अनोखे डिजाइन के साथ इस ट्रिपल फोल्डेबल फोन में कई धमाकेदार फीचर्स भी दिए गए हैं। डिस्प्ले की बात करें, तो इस फोन में 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ एक बार फोल्ड खोलने पर फोन में 7.9 इंच की 2K डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ तीनों फोल्ड ओपन करने के बाद यह फोन एक टैब में बदल जाएगा, जिसमें आपको 10.2 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
फीचर्स की बात करें, तो HUAWEI Mate XT Ultimate फोन में 6.4 इंच का सिंगल डिस्प्ले मिलता है। डुअल कैमरा 7.9 इंच का है। वहीं, ट्रिपल स्क्रीन का साइज 10.2 इंच का है। कंपनी ने फिलहाल फोन के प्रोसेसर से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP का पेरिस्कोप सेंसर मौजूद है। यह सेंसर भी OIS को सपोर्ट करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5600mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 156.7 x 73.5 single / 143mm dual / 219mm triple x का है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।
HUAWEI Mate XT Ultimate फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 1,99,99 yuan (लगभग 2,35,910 रुपये) है। यह दाम फोन के 16GB RAM + 256GB स्टोरेज का है। इस फोन में ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। फोन की सेल चीन में 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language