comscore

Honor लेकर आ रहा धांसू स्मार्टफोन, 108MP कैमरे के साथ मिलेगी 6600mAh की बैटरी

Honor X9c 5G की माइक्रो-साइट Amazon India पर एक्टिव है। इससे फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी मिली है। साथ ही, डिवाइस के फीचर्स का भी पता चला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 25, 2025, 03:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honor का नया स्मार्टफोन Honor X9c 5G भारत में लॉन्च होने वाला है। इस अपकमिंग फोन की माइक्रो-साइट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर एक्टिव है। इससे फोन में मिलने वाले कैमरा, डिजाइन और प्रोसेसर जैसी जानकारी मिली है। साथ ही, लॉन्चिंग से जुड़ा अपडेट भी मिला है। हालांकि, अभी तक फोन की कीमत से जुड़ी कोई डिटेल साझा नहीं की गई है। news और पढें: 6600mAh बैटरी और 108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Honor X9c 5G, कीमत बस इतनी

कब होगा लॉन्च

Honor के ऑफिशियल टीजर के अनुसार, Honor X9c 5G को Amazon India की Amazon Prime Day सेल के दौरान लॉन्च किया जाएगा। यह डिवाइस ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में आएगा। इसके आने से Realme, Vivo और OPPO जैसी कंपनियों को जोरदार टक्कर मिलेगी। news और पढें: Upcoming Smartphones in India: Samsung Galaxy Z Fold 7 से लेकर OnePlus Nord 5 तक, भारत आ रहे ये 8 फोन

ऐसे हैं स्मार्टफोन के फीचर्स

हॉनर का अपकमिंग स्मार्टफोन Titanium फिनिश के साथ दस्तक देगा। इस फोन का वजन 189 ग्राम और थिकनेस 7.89mm है। लंबी बैटरी लाइफ के लिए स्मार्टफोन में 66W फास्ट चार्जर से चार्ज होने वाली 6600mAh की बैटरी दी गई है। इसमें AI-सुपर पावर सेविंग मोड मिलता है, जो बैकअप टाइम को बढ़ा देता है।

इस स्मार्टफोन को IP65M की रेटिंग दी गई है। इससे सुनिश्चित होता है कि फोन वेट कंडीशन में भी ठीक काम करेगा। फोटोग्राफी के लिहाज से मोबाइल फोन में LED फ्लैश लाइट के साथ OIS+EIS सपोर्ट करने वाला 108MP का कैमरा दिया गया है। इसमें AI का भी सपोर्ट मिलेगा।

डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स ब्राइटनेस वाला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 1.5के है। इसकी कलर डेप्थ 1.07 बिलियन है। इसमें AII-डे Eye प्रोटेक्शन भी मिलती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

कितनी हो सकती कीमत

स्मार्टफोन कंपनी हॉनर ने अभी तक हॉनर 9एक्ससी की कीमत की कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 28 से 30 हजार रुपये के आसपास रखी जाने की संभावना है।