
HTech जल्द ही मार्केट में नया फोन लाने की तैयारी में है। कुछ समय पहले ही माधव सेठ ने नए स्मार्टफोन लॉन्चिंग को टीज किया था। इसके बाद से ही लीक्स में कहा जा रहा है कि कंपनी का भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा फोन Honor X9b होगा। बता दें, इससे पहले कंपनी ने Honor 90 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में पेश किया था। Honor X9b फोन से जुड़ी जानकारियां लेटेस्ट लीक में सामने आई है। लीक के इस फोन की लॉन्च डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन रिवील किए गए हैं।
Paras Guglani ने अफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए Honor X9b स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स लीक की है। लॉन्च डेट की बात करें, तो टिप्सटर के मुताबिक यह फोन 8 या फिर 9 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, टिप्सटर ने फोन की कीमत भी लीक है। यह फोन भारत में 25 से 30 हजार प्राइस रेंज के तहत पेश हो सकता है।
#Honor X9B India details:
Indian variant Comes with magic OS 7.2 based A13, 6Gen1 and 12GB RAM and much more
Honor Choice buds + #HonorX9B discounted price will be under 35K
Means Phone will fall under 25-30K segment
With offers as low as 23,999
Launch: Feb 8th or 9th (TBD) pic.twitter.com/kagIgIPugn
— Paras Guglani (@passionategeekz) January 22, 2024
लीक फीचर्स की बात करें, तो Honor X9b फोन Android 13 OS बेस्ड MagicOS 7.2 पर काम कर सतता है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB RAM व वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। बता दें, यह फोन भारत से पहले चीन में दस्तक दे चुका है। चीनी मॉडल में 108MP का कैमरा मिलता है।
कंपनी ने Honor 90 5G को भारत में पिछले सा सितंबर में लॉन्च किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी के इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language