
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 16, 2025, 03:51 PM (IST)
Honor X70 फोन ने मार्केट में धमाकेदार एंट्री मार ली है। यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो कि 8300mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.79 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने फोन में 50MP का धाकड़ कैमरा दिया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। फोन की बैटरी इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है। कंपनी ने इस फोन को 8300mAh जंबो बैटरी के साथ पेश किया है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 8300mAh बैटरी, 80W की फास्ट चार्जिंग और Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है Honor X70, देखें फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने Honor X70 को 6.79 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, रेजलूशन 1,200×2,640 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर कैमरा दिया है, जो कि f/1.88 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ कंपनी ने OIS सपोर्ट दिया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए हैं, जिसके साथ Histen 7.3 साउंड सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह 8,300mAh बैटरी के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसके साथ फोन में 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। इन सब के अलावा फोन में IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग मिलती है। फोन का डायमेंशन 161.9×76.1×7.96mm और भार 193 ग्राम है।
कीमत की बात करें, तो Honor X70 को CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपये) में पेश किया है, जो कि फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। कंपनी ने फोन में Bamboo Green, Moon Shadow White, Magic Night Black और Vermillion Red कलर ऑप्शन पेश किए हैं।