Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 01, 2026, 10:31 AM (IST)
Honor ग्लोबल मार्केट में खलबली मचाने के लिए जल्द 10,000mAh से बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लाने वाला है। यह Honor Power 2 हो सकता है, जिसकी चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस अपकमिंग डिवाइस की तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनसे संभावित लॉन्चिंग व कीमत का पता चला है। अब फोन को चीन की टेलीकॉम साइट पर देखा गया है, जहां से इसके सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं… और पढें: Honor Power 2: गर्दा उड़ाने आ रहा 10,080mAh बैटरी वाला फोन, इस दिन होगा लॉन्च
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, हॉनर पावर 2 चीन की सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग की मानें, तो स्मार्टफोन में 6.79 इंच का पंच-होल कटआउट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन के बॉटम में स्पीकर ग्रिल, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और सिम कार्ड स्लॉट मिलेगा। और पढें: Honor ला रहा iPhone 17 Pro जैसा दिखने वाला फोन! पावरफुल चिप के साथ मिलेगी 10,080mAh की बैटरी
इस स्मार्टफोन में फोटो क्लिक करने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का डेप्थ लेंस होगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा भी मिलेगा। इसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलेगी। और पढें: Honor मचाएगा तहलका, 10,000mAh बैटरी वाला दूसरा फोन लाने की है तैयारी!
पावर के लिए मोबाइल फोन में MT6899 चिप दी जाने की संभावना है, जो कि Dimensity 8500 Elite हो सकती है। इसमें Android 16 बेस्ड MagicOS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और 2640 × 1200 रेजलूशन पिक्सल वाला डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसका वजन 206 ग्राम हो सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया कि फोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए 12GB रैम और 512GB स्टोरेज दी जाएगी। पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो हैंडसेट में 10,080mAh की बैटरी मिल सकती है। साथ ही, फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसका डिजाइन iPhone 17 Pro Max से मिलता-जुलता होगा।
स्मार्टफोन मेकर हॉनर ने अभी तक हॉनर पावर 2 की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को आने वाले दिनों में लॉन्च किया जाएगा। इससे बाजार में कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ जाएगा।