
Honor Magic 6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह पहला डिवाइस है, जो 180MP कैमरे के साथ भारतीय बाजार में आया है। इसमें क्वालकॉम का पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 मिलता है। इसके अलावा, हॉनर के नए मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक फंक्शन के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5600mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसके आने से बाजार में Samsung, Xiaomi और Vivo जैसे स्मार्टफोन ब्रांड के फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। चलिए नीचे विस्तार से जानते हैं मैजिक 6 प्रो के फीचर और कीमत के बारे में…
1. OLED डिस्प्ले
2. Snapdragon 8 Gen 3
3. 12GB रैम
4. 512GB स्टोरेज
5. 5600mAh बैटरी
6. Android 14
Honor Magic 6 Pro में 6.8 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और एचडीआर पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है। इसको डॉल्बी विजन (Dolby Vision) और एचडीआर विविड (HDR Vivid) का भी सपोर्ट मिला है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 (Android 14) MagicOS 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
हॉनर ने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 180MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP के साथ 3डी डेप्थ वाइड एंगल लेंस मिलता है।
Honor Magic 6 Pro में 5600mAh की बैटरी मौजूद है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग और 66W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
कंपनी ने इस मोबाइल फोन में डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी है।
Honor Magic 6 Pro की कीमत 89,999 रुपये है। इस कीमत में 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसकी सेल 15 अगस्त 2024 से शुरू होगी। इसे इसे Epic Green और Black कलर ऑप्शन में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।
बता दें कि हॉनर ने मैजिक 6 प्रो से पहले भारत में Honor 200 5G को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 34,999 रुपये है। इसमें AMOLED Quad Curved डिस्प्ले के साथ-साथ 50MP का कैमरा और 5200mah की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language