
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 14, 2023, 01:48 PM (IST)
Honor 90 5G लंबे इंतजार के फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन के साथ Honor कंपनी सालों बाद भारत में वापसी कर रही है। फीचर्स की बात करें, तो हॉनर 90 5जी स्मार्टफोन 200MP के धाकड़ कैमरे के साथ आता है। फोन में 120Hz डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। और पढें: 200MP कैमरा, 12GB RAM और 5000mAh बैटरी वाले Honor 90 5G पर Discount, दोबारा नहीं मिलेगा मौका
कंपनी ने Honor 90 5G स्मार्टफोन को शुरुआती कीमत 37,999 रुपये में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB+256GB वेरिएंट का है। इसका एक वेरिएंट 12GB+512GB का है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। और पढें: 50MP Selfie Camera Phones: 50MP सेल्फी कैमरे वाले धांसू फोन, Reels बनाने के लिए रहेंगे बेस्ट
फोन की सेल से 18 सितंबर से दोपहर 12 बजे से Amazon पर शुरू हो जाएगी। लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद आप फोन को क्रमश: 27,999 रुपये और 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
वहीं, फोन के टॉप 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत रुपये है। फोन में Diamond Silver, Midnight Black और Emerald Green कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।
-6.7 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोससेर
-12GB तक RAM
-512GB तक स्टोरेज
-200MP मेन कैमरा
-50MP सेल्फी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-66W फास्ट चार्जिंग
हॉनर 90 5जी फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2664×1200 पिक्सल और मैक्सिमम ब्राइटनेस 1600 nits की है। इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोससेर से लैस है, जिसमें 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलती है। फोन Android 13 बेस्ड MagicOS 7.1 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैचरी 5000mAh की है, जिसके साथ 66W फास्ट SuperCharge चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन 7.8mm चौड़ा है और इसका वजह 183 ग्राम है।