Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 19, 2024, 12:13 PM (IST)
Honor 200 Lite: पॉपुलर टेक ब्रांड हॉनर ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन हॉनर 200 लाइट लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में Magic Capsule फीचर मिलता है। यह आईफोन में मिलने वाले डायनामिक आइलैंड फीचर की तरह काम करता है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा, हैंडसेट में मीडियाटेक का दमदार प्रोसेसर, 256GB स्टोरेज और 108MP का कैमरा दिया गया है। आइये, नीचे डिटेल में जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में… और पढें: Best 108MP Camera Phones: 108MP कैमरा वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत मात्र 8499 से शुरू
हॉनर के इस स्मार्टफोन में बड़ा FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.7 प्रतिशत है। इसकी खासियत है कि यह आंखों को जरा-सा भी नुकसान नहीं पहुंचाता है। इसमें मैजिक कैप्सूल भी है, जो आईफोन के Dynamic Island फीचर की तरह काम करता है। इसके अलावा, हैंडसेट में AI फीचर्स भी मिलते हैं। और पढें: 108MP बैक, 50MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले HONOR 200 Lite 5G फोन को 873 रुपये देकर लाएं घर, गजब डील
हॉनर 200 लाइट मैजिक 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर, 8GB रैम, वर्चुअल रैम और 256GB की बड़ी स्टोरेज दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
कंपनी ने 200 लाइट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Honor 200 Lite में 4,500mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको 35W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।
Honor 200 Lite स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। इसके प्राइस में बैंक डिस्काउंट शामिल है। इसकी सेल शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 26 सितंबर 2024 से शुरू होगी। इस पर बैंक डिस्काउंट से लेकर किफायती ईएमआई तक मिलेगी।