31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Honor 200 Lite: धांसू फीचर्स के साथ भारत आया धाकड़ फोन, जानिए कीमत

Honor 200 Lite भारतीय बाजार में आ गया है। इसमें MediaTek प्रोसेसर से लेकर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,500mAh तक की बैटरी दी गई है।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 19, 2024, 12:13 PM IST

Honor 200 Lite

Honor 200 Lite: पॉपुलर टेक ब्रांड हॉनर ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन हॉनर 200 लाइट लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में Magic Capsule फीचर मिलता है। यह आईफोन में मिलने वाले डायनामिक आइलैंड फीचर की तरह काम करता है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा, हैंडसेट में मीडियाटेक का दमदार प्रोसेसर, 256GB स्टोरेज और 108MP का कैमरा दिया गया है। आइये, नीचे डिटेल में जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…

Honor 200 Lite के स्पेसिफिकेशन

हॉनर के इस स्मार्टफोन में बड़ा FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.7 प्रतिशत है। इसकी खासियत है कि यह आंखों को जरा-सा भी नुकसान नहीं पहुंचाता है। इसमें मैजिक कैप्सूल भी है, जो आईफोन के Dynamic Island फीचर की तरह काम करता है। इसके अलावा, हैंडसेट में AI फीचर्स भी मिलते हैं।

हॉनर 200 लाइट मैजिक 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर, 8GB रैम, वर्चुअल रैम और 256GB की बड़ी स्टोरेज दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

कैमरा

कंपनी ने 200 लाइट स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

Honor 200 Lite में 4,500mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको 35W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं।

TRENDING NOW

कितनी है 200 लाइट की कीमत

Honor 200 Lite स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। इसके प्राइस में बैंक डिस्काउंट शामिल है। इसकी सेल शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 26 सितंबर 2024 से शुरू होगी। इस पर बैंक डिस्काउंट से लेकर किफायती ईएमआई तक मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language