Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 05, 2024, 01:15 PM (IST)
Honor 200 5G Series की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस लाइनअप के तहत Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इन दोनों डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, दोनों हैंडसेट्स में कर्व्ड स्क्रीन के साथ-साथ शानदार कैमरा और पावरफुल बैटरी व प्रोसेसर मिलेगा। और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 50MP मेन कैमरा और 5200mAh बैटरी के साथ आया Honor 200 5G, देखें फर्स्ट लुक
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर एक्टिव माइक्रोसाइट के मुताबिक, Honor 200 5G Series को 18 जुलाई के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज का लॉन्चिंग कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। और पढें: Honor 200 Series 5G भारत में लॉन्च, मिल रहे 50MP सेल्फी कैमरा जैसे धांसू फीचर्स
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग सीरीज के बेस मॉडल यानी Honor 200 5G में 6.7 इंच का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जबकि HONOR 200 Pro 5G में 6.78 इंच का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इन दोनों स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इनकी पीक ब्राइटनेस 4000 निट्स होगी। दोनों डिवाइस कई शानदार कलर ऑप्शन में अवेलेबल होंगे।
हॉनर 200 और 200 प्रो 5जी में शानदार फोटोज क्लिक करने के लिए OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। वहीं, 200 5जी के फ्रंट में सिंगल और 200 प्रो 5जी में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा।
HONOR 200 सीरीज के दोनों मोबाइल फोन्स में 5,200mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। दोनों में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा।
स्मार्टफोन ब्रांड हॉनर ने अभी तक 200 5जी सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, मगर लीक्स की मानें, तो लाइनअप की शुरुआती कीमत 40 से 50 हजार के बीच रखी जाने की संभावना है। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।
हॉनर एक्स9बी 5जी को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की 25,998 रुपये है। इस हैंडसेट में 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
इस हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5800mAh की है।