
HMD Vibe 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। फोन की लॉन्च डेट टीजर वीडियो के जरिए रिवील हो गई है। इसके अलावा, फोन की कीमत के भी संकेत दिए गए हैं। माना जा रहा है कि कंपनी का यह एंट्री-लेवल फोन 10 हजार की कीमत में दस्तक देगा। पोस्टर के जरिए फोन के डिजाइन की भी झलक देखने को मिली है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर HMD Vibe 5G की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। साथ ही लॉन्च डेट का भी इशारा दे दिया है। एक्स पर पोस्ट टीजर वीडियो में 2 दिन का काउटडाउन देखा जा सकता है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन भारत में 11 सितंबर को लॉन्च हो सकता है। साथ ही टीजर वीडियो में फोन की कीमत का भी इशारा दिया गया है, जिसमें फोन की कीमत XX,XXX के साथ लिस्ट है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 10 हजार की कीमत में पेश कर सकती है।
Two days to go! The wait is nearly over, and the reveal is almost here. Get ready!#HMD #HMDIndia #HMDIssaVibe #HMDVibe5G #ComingSoon #StayTuned pic.twitter.com/a71ifCiAQ5
— HMD India (@HMDdevicesIN) September 9, 2025
टीजर वीडियो में फोन की झलक भी देखी जा सकती है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में आ सकता है, जिसमें पर्पल और ब्लैक ऑप्शन शामिल होंगे। डिजाइन की बात करें, तो फोन के टॉप पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। इस मॉड्यूल में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और दूसरा AI कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा, HMD की ब्रांडिंग फोन के बैक के बीचोबीच मौजूद है।
आपको बता दें, यह HMD Vibe 4G का अपग्रेड वर्जन होगा। इस फोन का 4जी वेरिएंट Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में आपको सिर्फ 4G नेटवर्क सपोर्ट मिलता है। नए फोन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल सामने नहीं आई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language