
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 07, 2025, 01:37 PM (IST)
HMD Touch 4G hybrid फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का 4G फोन है, जो कि बिना keypad के साथ आया है। यह भारत का पहला हाइब्रिड फोन है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 3.2 इंच का टच डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में Wi-Fi और hotspot सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन Unisoc T127 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 64MB RAM व 128MB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB स्टोरेज मिलती है। इस फोन पर आपको क्विक क्रिकेट रिजल्ट, वेदर न्यू आदि का एक्सेस मिलेगा। साथ ही आप Express Chat के जरिए फोन में टेक्स्टिंग व वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन। और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
कंपनी ने HMD Touch 4G hybrid को 3,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन में दो कलर ऑप्शन Cyan और Dark Blue मिलते हैं। इस फोन को आप HMD.com के जरिए खरीद सकेंगे। साथ ही इसे अन्य ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। और पढें: HMD Vibe 5G फोन 11 सितंबर को होगा लॉन्च, टीजर वीडियो में दिखी पहली झलक
फीचर्स की बात करें, तो HMD Touch 4G hybrid फोन में 3.2 इंच का QVGA टच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Unisoc T127 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 64MB RAM व 128MB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Dual SIM (nano + nano + microSD) सपोर्ट दिया गया है। और पढें: HMD Pulse 2 Pro के स्पेसिफिकेशन हुए ऑनलाइन लीक, कीमत भी आई सामने
फोटोग्राफी के लिए फोन में 2MP रियर कैमरा मिलता है, जिसके साथ फ्लैश को जगह दी गई है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 0.3MP (VGA) फ्रंट कैमरा दिया गया है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP52 रेटिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE CAT4, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 5.0, GPS, Beidou, USB Type-C आदि दिया गया है। फोन की हैटरी 1950mAh की है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 30 घंट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन का डायमेंशन 102.3×61.85×10.85mm और भार 100 ग्राम है।