
HMD Skyline स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जो कि रिपेयरेबल डिजाइन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने फोन की इस खूबी को Gen2 Repairability नाम दिया है। यूजर्स आसानी से स्क्रू-ड्राइवर की मदद से इस फोन के बैक कवर को खोलकर इसे ठीक कर सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें, तो एचएमडी के इस फोन में 6.55 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Octa Core Snapdragon 7s Gen 2 4nm प्रोसेसर से लैस है। इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4600mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कीमत की बात करें, तो HMD Skyline को कंपनी ने सिंगल 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। इस वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें, तो फोन की सेल 17 सितंबर यानी कल से HMD व Amazon पर शुरू हो जाएगी। लॉन्च ऑफर के तहत फोन की खरीद पर आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
फीचर्स की बात करें, तो HMD Skyline फोन में 6.55 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। वहीं, आपको फोन में 1000 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलेगी। प्रोटेक्शन के लिए फोन में Corning Gorilla Glass 3 सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन Octa Core Snapdragon 7s Gen 2 4nm प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 710 GPU दिया गया है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो कि OIS+EIS सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही फोन में 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं, 50MP का टेलीफोटो सेंसर इस सेटअप का हिस्सा है।
कैमरा सेटअप में OZO Spatial Audio capture with wind-noise cancellation, Capture Fusion technology, 50mm Portrait mode, 4K video capture जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का ऑटोफोकस कैमरा दिया गय है। फोन की बैटरी 4600mAh की है, जिसके साथ आपको 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language