Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 08, 2025, 03:15 PM (IST)
HMD ने पिछले साल HMD Pulse Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब स्मार्टफोन कंपनी इस डिवाइस के सक्सेसर यानी HMD Pulse 2 Pro को ग्लोबल बाजार में लाने की योजना बना रही है। इस बीच अपकमिंग फोन की फोटो सामने आई है, जिसमें इसका डिजाइन देखा जा सकता है। इसके साथ हैंडसेट में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है। और पढें: HMD Pulse 2 फोन 5000mAh बैटरी के साथ देगा दस्तक! फीचर्स हुए लीक
HMD Meme’s की ओर से HMD Pulse 2 Pro की फोटो शेयर की गई है। इसमें फोन पर्पल कलर में दिखाई दे रहा है। इसके कॉर्नर गोल हैं और कैमरा बम्प ऊपर की तरफ उभरा हुआ है, जो दिखने में Apple iPhone 17 सीरीज के कैमरा सेटअप जैसा है। और पढें: HMD Pulse 2 के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक, कीमत भी आई सामने!
अब फीचर्स की बात करें, तो HMD Pulse 2 Pro में 6.7 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इससे यूजर्स का व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। पावर के लिए फोन में Unisoc T615 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। और पढें: HMD 101 और HMD 100 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
फोटो क्लिक करने के लिए एचएमडी पल्स 2 प्रो में 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलने की संभावना है।
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसे IP54 की रेटिंग दी जाएगी। इसके अलावा, फोन में डुअल माइक्रोफोन, स्पीकर के साथ-साथ कस्टम बटन, एनएफसी, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।
स्मार्टफोन ब्रांड एचएमडी ने अभी तक पल्स 2 प्रो की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को अक्टूबर के अंत या फिर नवंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत CHF 169 यानी करीब 18000 रुपये के आसपास हो सकती है।