comscore

HMD Barbie Phone भारत में लॉन्च, कीमत 7999 रुपये, जानें फीचर्स

HMD Barbie Phone भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फोन को 8000 से कम की कीमत में पेश किया है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 20, 2025, 04:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

HMD Barbie Phone भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का रेट्रो-स्टाइल फ्लिप फोन है, जिसे Mattel in India की पार्टनरशिप में पेश किया गया है। यह फोन देखने में बच्चों वाला फोन दिखता है, लेकिन इसके जरिए कॉलिंग व टेक्स्टिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में पिंक कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा, फोन की फ्रंट स्क्रीन को शीशे की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के साथ बदलने वाले 2 बैक पैनल मिलते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन व उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: HMD Pulse 2 Pro फोन का डिजाइन हुई लीक, स्पेसिफिकेशन भी आए सामने!

HMD Barbie Phone Pricing and availability

कंपनी ने HMD Barbie Phone को 7,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस फोन की सेल भारत में HMD.com के जरिए शुरू हो चुकी है। इस फोन के के साथ Barbie वॉलपेपर्स व Barbie ऐप आइकन्स भी मिलते हैं। news और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां

HMD Barbie Phone Specifications

– 2.8 इंच का QVGA इंटरनल डिस्प्ले/1.77 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले

-Unisoc T107 प्रोसेसर

-64MB RAM व 128MB स्टोरेज

-VGA रियर कैमरा

-1450mAh बैटरी

-डायमेंशन 108.4×55.1×18.9mm/वजन 123.5g

फीचर्स की बात करें, तो HMD Barbie Phone में 2.8 इंच का QVGA इंटरनल डिस्प्ले मिलता है। वहीं, फोन के बैक पर 1.77 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Unisoc T107 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में कंपनी ने 64MB RAM व 128MB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में VGA रियर कैमरा मिलता है, जिसके साथ LED फ्लैश दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, MP3 Player, FM Radio, Bluetooth 5.0 आदि का सपोर्ट मौजूद है। फोन में 1450mAh की रिमूवबल बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह फोन 9 घंटे तक का टॉक-टाइम प्रोवाइड करता है। इस फोन का डायमेंशन 108.4×55.1×18.9mm है और इसका वजन 123.5g है।